ज्वैलर्स सहित तीन दुकानों में आग लगी

मेन बाजार बल्लभगढ़ में शार्ट सर्किट होने से बबलू ज्वैलर्स सहित तीन दुकानों में आग लग गई। आग से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। आग

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Nov 2018 04:47 PM (IST) Updated:Fri, 02 Nov 2018 04:47 PM (IST)
ज्वैलर्स सहित तीन दुकानों 
में आग लगी
ज्वैलर्स सहित तीन दुकानों में आग लगी

जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़: मेन बाजार बल्लभगढ़ में शार्ट सर्किट होने से बबलू ज्वैलर्स सहित तीन दुकानों में आग लग गई। आग से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। आग बुझाने के लिए मौके पर दो फायर ब्रिगेड की गाड़ी और थाना शहर पुलिस पहुंची। आग लगने से बाजार में भगदड़ मच गई। आग में किसी के भी झुलसने की खबर नहीं है।

बल्लभगढ़ मेन बाजार स्थित सरण मार्केट स्थित बबलू ज्वैलर्स में दोपहर बाद 3.30 बजे शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। आग की लपटें और धुआं देखकर दुकानदारों ने अपना सामान अंदर रखना शुरू कर दिया। आग बुझाने के लिए थाना शहर पुलिस को सूचना दे दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर थाना शहर प्रभारी प्रीतपाल ¨सह और फायर ब्रिगेड की दो गाड़ी पहुंच गई। यहां से आग पड़ोस की दुकान तुलसी ज्वैलर्स और लिल्ली ज्वैलर्स की दुकान में फैल गई। बताया जाता है कि इन दुकानों में महिलाओं के आर्टिफीशियल ज्वैलर्स का सामान, सौंदर्य प्रसाधन का सामान व कपड़े बेचे जाते हैं। दिवाली होने के कारण बाजार में सभी दुकानों पर सामान खरीदने वाले ग्राहकों की भीड़ है। आग की खबर सुनकर मौके पर एसडीएम राजेश कुमार, पुलिस उपायुक्त राजकुमार, सहायक पुलिस आयुक्त बलवीर ¨सह भी पहुंचे। आग में कितना सामान जल कर राख हुआ है, इसकी सूची बाद बताई जाएगी। एसडीएम राजेश कुमार ने बताया कि आग पर काबू पा लिया है।

chat bot
आपका साथी