मार्केट में हजारों के कपड़े व नकदी चोरी

सर्दी ज्यादा बढ़ने से अब दुकानों में चोरी की घटना लगातार बढ़ती जा रही हैं। बस अड्डा मार्केट में एक सप्ताह में दो दुकानों में चोरी हो चुकी है। चोर छत के

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Feb 2019 07:21 PM (IST) Updated:Sat, 02 Feb 2019 07:21 PM (IST)
मार्केट में हजारों के 
कपड़े व नकदी चोरी
मार्केट में हजारों के कपड़े व नकदी चोरी

जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़ : सर्दी में चोरी की घटनाएं बढ़ना आम बात है। बस अड्डा मार्केट में एक सप्ताह में दो दुकानों में चोरी हो चुकी है। चोर छत के दरवाजे दुकानों में घुसते हैं और सामान चोरी करके ले जाते हैं। ये दुकान बस अड्डा पुलिस चौकी से मात्र 50 मीटर और थाना शहर से 100 मीटर की दूरी पर हैं।

अब ताजा वारदात शुक्रवार रात हुई। संजीव मलिक की बस अड्डा मार्केट में संजीव मेंस वियर के नाम से रेडीमेड गारमेंट की दुकान हैं। वे अपनी दुकान को शुक्रवार की रात 10 बजे बंद करके घर चले गए। शनिवार सुबह जब नौ बजे आकर दुकान खोली, तो गल्ले टूटे हुए पड़े थे और छत पर दरवाज के पास लगी हुई प्लाई टूटी हुई थी। उन्होंने अपना सामान देखा, तो तीन हजार रुपये नकद, 20 पेंट, 15 शर्ट, 20 अच्छी किस्म के परफ्यूम सीसीटीवी कैमरों को डीवीआर गायब थे। इसके बारे में उन्होंने अपने पड़ोसियों को बताया और थाना शहर पुलिस में शिकायत कर दी। इसी तरह से बस अड्डा मार्केट में ही 28 जनवरी सोमवार को सुरेंद्र मित्तल की दुकान मित्तल शू के अंदर छत के दरवाजे की चद्दर, और जाली तोड़ कर अंदर घुस गए। यहां से चोर मोबाइल फोन, 28सौ से तीन हजार रुपये, चार हजार रुपये के जूते-चप्पल और सीसीटीवी कैमरे चोरी करके ले गए। व्यापारी मिले बस अड्डा पुलिस चौकी इंचार्ज

बस अड्डा मार्केट में दुकानों में हो रही लगातार चोरियों को लेकर शनिवार को व्यापारियों ने बस अड्डा पुलिस चौकी इंचार्ज से मिले। दुकानदारों ने चोरों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की। यदि चोरी जल्द नहीं सुलझी, तो वे पुलिस उपायुक्त राजकुमार भारद्वाज से मिलेंगे। व्यापारियों में हरियाणा व्यापार मंडल के बल्लभगढ़ प्रधान प्रेम खट्टर, रोशन लाल डुडेजा, विजय आर्य, विजय विरमानी, धीरज, गगन, संजीव मलिक प्रमुख रूप से शामिल थे। चोरी की घटनाओं को लेकर मुकदमें दर्ज कर लिए हैं। जांच की जा रही है। जल्दी ही आरोपितों को दबोच लिया जाएगा। पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।

-प्रीतपाल ¨सह सांगवान, प्रभारी, थाना शहर बल्लभगढ़

chat bot
आपका साथी