रामलीला-लक्ष्मण ने काटी शूर्पनखा की नाक

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : जिले में जह-जगह रामलीला मंचन का सिलसिला चल रहा है। रामलीला के मंच पर क

By Edited By: Publish:Tue, 30 Sep 2014 01:05 AM (IST) Updated:Tue, 30 Sep 2014 01:05 AM (IST)
रामलीला-लक्ष्मण ने काटी शूर्पनखा की नाक

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद :

जिले में जह-जगह रामलीला मंचन का सिलसिला चल रहा है। रामलीला के मंच पर कहीं शूर्पनखा की नाक कटी तो कई जगह हनुमान तथा सीता से जुड़े प्रसंग ने दर्शकों को प्रभावित किया। जागृति रामलीला कमेटी के मंच पर हनुमान तथा सीता से जुड़े प्रसंग का मंचन किया गया। हनुमान की भूमिका में राजीव भाटिया ने अपने कला का प्रदर्शन दिया। रामलीला में लंका दहन का दृश्य इस तरह से कलाकारों ने बनाया कि दर्शक देखते ही दंग रह गए। सीता की भूमिका में अंकुश, रावण दिलबाग, मेधनाथ कप्तान ¨सह ने अपनी अभिनय प्रतिभा से मंच की गरिमा को कायम रखा।

इस अवसर पर कमेटी के संरक्षक सरदार मोहन ¨सह भाटिया ने कहा कि हमारी रामलीला सबसे श्रेष्ठ है इसका जीता जागता सबूत यहा उपस्थित जनसमूह दिखाई देता है। इस अवसर पर खोसला का घोंसला फिल्म के कलाकार रामजी बाली मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। श्री श्रद्धा रामलीला कमेटी के मंच पर अनिल चावला के निर्देशन में कलाकारों ने छाप छोड़ी। ऐसे ही नवयुवक रामलीला कमेटी, पल्ला नंबर दो की ओर से झरिया मार्केट में कलाकारों का मंचन भी काबिले-तारीफ रहा। राम की भूमिका में सुधीर, रावण की भूमिका में रंजीत तथा लक्ष्मण की भूमिका में ईश्वर की प्रतिभा प्रशंसनीय रही। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष राकेश चौहान ने कलाकारों की सराहना की।

chat bot
आपका साथी