पत्नी व बेटियों को नहर में फेंका, एक बेटी की डूबने से हुई मौत दूसरी लापता

By Edited By: Publish:Sun, 27 Apr 2014 01:01 AM (IST) Updated:Sun, 27 Apr 2014 01:01 AM (IST)
पत्नी व बेटियों को नहर में फेंका, एक बेटी की डूबने से हुई मौत दूसरी लापता

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद :

दहेज की मांग पूरी न होने पर एक व्यक्ति ने अपनी पत्‍‌नी व दो बेटियों को आगरा नहर में धक्का दे दिया। जिसमें एक बच्ची की लाश मिली। दूसरी अभी तक लापता है। उसकी पत्‍‌नी को राहगीरों ने बचा लिया। लेकिन वह भी जिंदगी व मौत के बीच झूल रही है। गंभीर हालत में सीमा सर्वोदय अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष में भर्ती है।

घटना शनिवार दोपहर की है।

बाढ़ मोहल्ला निवासी सीमा की शादी तिलपत निवासी संदीप के साथ हुई थी। सीमा के भाई पवन पाराशर का आरोप है कि वे सीमा पर लगातार पांच लाख रुपये व होंडा सिटी कार लाने का दबाव डाल रहे थे। इसके लिए अक्सर उसके साथ मारपीट की जाती थी। मामले को सुलझाने के लिए दोनों परिवारों के बीच पंचायतें हुई। हर बार सीमा के ससुराल पक्ष के लोग पहले माफी मांगते, मगर फिर उनका वही रवैया होता था। 13 अप्रैल को भी सीमा के ससुराल वालों से दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर उसे फिर पीटा था और जान से मारने की धमकी दी थी। ससुराल वालों को समझाया है और इसका स्थायी समाधान निकालने के लिए 27 अप्रैल को सीमा के ससुराल में पंचायत लेकर जाने वाले थे। मगर शनिवार दोपहर को उन्हें सूचना मिली कि संदीप अपनी पत्‍‌नी व बच्चियों को कार में बिठाकर नहर पर ले गया था। उसने सीमा व उसकी दोनों बेटियों तमन्ना (5 वर्ष) व विकृति (ढाई साल) को खेड़ीपुल के पास आगरा नहर में फेंक दिया है। घटना की सूचना मिलने पर थाना भूपानी तथा सेंट्रल पुलिस मौके पर पहुंच गई। लेकिन कार्यक्षेत्र को लेकर उलझी रही। अंत मं थाना भूपानी पुलिस ने पवन की शिकायत पर संदीप, उसके पिता इंद्रजीत, भाई नीरज सहित आठ लोगों के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, दहेज प्रताड़ना व षड़यंत्र रचने का मामला दर्ज कर लिया है। अग्निशमन विभाग के गोताखोरों को मौके पर बुलाया गया। गोताखोरों ने विकृति का शव तो नहर में से निकाल लिया, मगर तमन्ना का अता पता नहीं चला। खोजबीन में हुई देरी से क्षेत्र के लोगों में काफी रोष भी देखा गया।

-------

chat bot
आपका साथी