कोरोना से दो की मौत, 12 नए पॉजिटिव मले

दादरी जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। म

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Sep 2020 07:44 AM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2020 07:44 AM (IST)
कोरोना से दो की मौत, 12 नए पॉजिटिव मले
कोरोना से दो की मौत, 12 नए पॉजिटिव मले

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : दादरी जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को दादरी जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 12 नए मामले सामने आए हैं। वहीं दो कोरोना संक्रमित महिलाओं की मंगलवार को मौत हो गई। इनमें एक महिला दादरी शहर की तथा दूसरी गांव सरूपगढ़ की रहने वाली थी। जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अभी तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को 30 मरीजों को ठीक होने पर स्वस्थ भी घोषित किया गया है। अब जिले में कोरोना के 210 एक्टिव मामले हैं।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार दादरी शहर निवासी 44 वर्षीय महिला को बीती 22 सितंबर को किसी बीमारी के उपचार के लिए अग्रोहा मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया गया था। सोमवार को वहीं पर उक्त महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उक्त कोरोना संक्रमित महिला की अग्रोहा मेडिकल कालेज में मौत हो गई। जिसके बाद अग्रोहा मेडिकल कालेज प्रबंधन द्वारा दादरी जिला स्वास्थ्य विभाग को कोरोना संक्रमित महिला की मौत की आधिकारिक रूप से सूचना दी गई। बताया जा रहा है कि प्रशासन द्वारा वहीं पर महिला का अंतिम संस्कार करवा दिया गया। इसके अलावा दादरी जिले के गांव सरूपगढ़ निवासी 76 वर्षीय बुजुर्ग महिला की बीती 16 सितंबर को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। विभाग द्वारा उक्त महिला को होम क्वारंटाइन किया गया था। मंगलवार सुबह उक्त महिला की मौत हो गई। जिसके बाद बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट बीडीपीओ सुभाष चंद्र की मौजूदगी में नगर परिषद द्वारा उक्त महिला का अंतिम संस्कार दादरी में किया गया।

गौरतलब है कि बीती दो जून की देर रात को दादरी के कोविड अस्पताल में भर्ती गांव ढाणी फौगाट निवासी करीब 39 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है। इनके अलावा गत 23 सितंबर को दादरी निवासी 97 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। अगले ही दिन 24 सितंबर को दिल्ली के एक अस्पताल में उनकी मौत हो गई थी। अभी तक दादरी जिले में कोरोना वायरस संक्रमित चार लोगों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को 12 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

मंगलवार को गांव रानीला निवासी 35 वर्षीय युवक, गांव निमली निवासी 22 वर्षीय युवक, गांव छपार निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति, गांव मंदोला निवासी 46 वर्षीय व्यक्ति, गांव जेवली निवासी 28 वर्षीय युवक में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं दादरी की छोटी बाजारी निवासी 37 वर्षीय युवक, गांधी नगर निवासी 38 वर्षीय महिला, 43 वर्षीय व्यक्ति, दादरी गोल्डन ट्रांसपोर्ट नजदीक निवासी 57 वर्षीय व्यक्ति, 54 वर्षीय महिला, वार्ड 20 निवासी 42 वर्षीय व्यक्ति तथा सरकारी अस्पताल के नजदीक निवासी दो वर्षीय बच्चे की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

396 लोग हो चुके ठीक

दादरी जिले में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण के 610 मामले मिल चुके हैं। जिनमें से 396 लोग ठीक हो चुके हैं तथा चार मरीजों की मौत हो चुकी है। जिले में 210 एक्टिव केस हैं। 1675 लोग सर्विलांस का समय पूरा कर चुके हैं तथा 5968 लोग होम क्वारंटाइन में हैं। फिलहाल 27 लोग आइसोलेशन में है। विभाग द्वारा अभी तक जांच के लिए भेजे गए 35 हजार 410 सैंपल में से 34 हजार 708 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। विभाग को 95 सैंपल की रिपोर्ट मिलने का इंतजार है।

chat bot
आपका साथी