वीडियो कांफ्रेस: सरल सेवाओं में प्रथम रहे दादरी जिले को एपीएस ने दी बधाई

चरखी दादरी: मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डा. राकेश गुप्ता ने कहा ह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Oct 2018 12:19 AM (IST) Updated:Thu, 18 Oct 2018 12:19 AM (IST)
वीडियो कांफ्रेस: सरल सेवाओं में प्रथम रहे दादरी जिले को एपीएस ने दी बधाई
वीडियो कांफ्रेस: सरल सेवाओं में प्रथम रहे दादरी जिले को एपीएस ने दी बधाई

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी:

मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डा. राकेश गुप्ता ने कहा है कि सरल सेवाओं में इस माह भी प्रदेश में प्रथम रहने के लिए नवगठित दादरी जिला बधाई का पात्र है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन विभागीय सेवाएं नागरिकों को प्रदान करने में दूसरे जिलों को दादरी से सीख लेनी चाहिए।

डा. राकेश गुप्ता वीडियो कांफ्रेस के जरिए बुधवार को अतिरिक्त उपायुक्त डा. मनोज कुमार व अन्य अधिकारियों के साथ अंत्योदय, सरल केंद्र, सक्षम हरियाणा, हरपथ आदि योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सरल केंद्र में ड्राइ¨वग लाईसेंस, आरसी, रजिस्ट्री, रिहायशी जन्म प्रमाण पत्र, सीएम ¨वडो पर शिकायत दर्ज करना आदि सौ से अधिक सेवाएं दी जा रही हैं। इन सेवाओं के मामले में चरखी दादरी प्रदेश में पहले स्थान पर है। यहां के सरल केंद्र में नागरिकों को श्रेष्ठ सेवाएं दी जा रही हैं। अब इस ब्लाक को सक्षम प्लस बनाना है। उन्होंने इस विषय में खंड शिक्षा अधिकारी कुलदीप ¨सह से बात की। इसके लिए सरकारी स्कूलों में तीसरी, पांचवीं और सातवीं कक्षा के विद्यार्थियों को अंग्रेजी विषय में दक्ष बनाया जाए।

उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश शर्मा को बाढड़ा खंड को सक्षम बनाने के लिए राजकीय विद्यालयों में अधिक मेहनत करवाने के निर्देश दिए। समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़ी योजनाओं के लिए दादरी में अंत्योदय भवन बनवाने पर भी इस वार्ता में चर्चा की गई। इस मौके पर एसडीएम ओमप्रकाश देवराला, सुशासन सहयोगी बिपिन दुबे, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी अमित लांबा, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुनीता पंवार, सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक रमेश कुमार, समाज कल्याण अधिकारी केएल भारद्वाज, खंड शिक्षा अधिकारी विनोद श्योराण, प्राचार्य डा. विजयलक्ष्मी, राजबाला फौगाट इत्यादि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी