मैक्रो कंटेनमेंट जोन में भी नहीं हो रही नियमों की पालना

दादरी के कबीर नगर एमसी कालोनी तथा गांव अचीना में कोरोना व

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Apr 2021 07:42 AM (IST) Updated:Thu, 29 Apr 2021 07:42 AM (IST)
मैक्रो कंटेनमेंट जोन में भी नहीं हो रही नियमों की पालना
मैक्रो कंटेनमेंट जोन में भी नहीं हो रही नियमों की पालना

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : दादरी के कबीर नगर, एमसी कालोनी तथा गांव अचीना में कोरोना वायरस संक्रमण के कई एक्टिव केस होने पर जिला प्रशासन ने तीनों जगहों को मैक्रो कंटेनमेंट जोन बना दिया है। मैक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने के बाद प्रशासन द्वारा इन क्षेत्रों में लोगों के आवागमन को रोकने के लिए गलियों के बाहर बैरिकेडिग की है। जिलाधीश राजेश जोगपाल ने मैक्रो कंटेनमेंट जोन में रहने वाले लोगों को आवश्यक वस्तुएं व सेवाएं मुहैया करवाने के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी है। साथ ही तीनों मैक्रो कंटेनमेंट जोन में ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी तैनात कर दिए हैं। इनके अलावा पुलिसकर्मियों को भी यहां पर तैनात किया गया है।

सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार जिस किसी भी क्षेत्र में कोरोना के 15 या उससे अधिक एक्टिव मामले हो जाते हैं तो संबंधित क्षेत्र को मैक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया जाना है जबकि 15 से कम एक्टिव केस होने की स्थिति में माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया जाता है। जिससे कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में दादरी के कबीर नगर में कोरोना के 17, एमसी कालोनी में 15 तथा गांव अचीना में 27 एक्टिव मामले हैं। जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग द्वारा उक्त तीनों जगहों में मैक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने के लिए जिलाधीश को पत्र लिखा था। जिसके बाद प्रशासन द्वारा तीनों जगहों पर मैक्रो कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है। आदेशों की हो रही अवहेलना

बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कबीर नगर, एमसी कालोनी व गांव अचीना में मैक्रो कंटेनमेंट जोन बनाकर गैर जरूरी कार्य के लिए लोगों के आवागमन को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया है। जिलाधीश द्वारा जारी आदेशों के अनुसार जोन में जरूरी सेवाओं के लिए लोग केवल एक ही रास्ते से प्रवेश व निकासी कर सकते हैं। आदेशानुसार जरूरी वस्तुओं व सेवाओं से जुड़े लोग भी मास्क, हेयर नेट, ग्लव्ज, पीपीई किट व अन्य जरूरी संसाधनों का प्रयोग कर ही मैक्रो कंटेनमेंट जोन में प्रवेश कर सकते हैं। लेकिन दादरी के कबीर नगर में बनाए गए मैक्रो कंटेनमेंट जोन में इन आदेशों की पूर्ण रूप से पालना नहीं की जा रही है। बुधवार को यहां पर लोग गलियों के बाहर लगाई गई बेरिकेडिग को हटाकर मैक्रो कंटेनमेंट जोन में प्रवेश करते हुए दिखाई दिए। इन लोगों के द्वारा सुरक्षा के जरूरी संसाधनों का भी प्रयोग नहीं किया जा रहा था। जिस प्रकार से यहां पर आदेशों की अवहेलना हो रही है, उससे हालात और अधिक चिताजनक हो सकते हैं। नियमों की पालना करें नागरिक : डा. सुदर्शन

दादरी के सिविल सर्जन डा. सुदर्शन पंवार ने बताया कि कोरोना के कई एक्टिव केस होने पर इन क्षेत्रों में मैक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन में ही लोगों को स्वास्थ्य व अन्य सुविधाएं प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन बनाने का मुख्य उद्देश्य कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ना है। ऐसे में सभी लोगों को नियमों की पूर्ण रूप से पालना करनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी