कोरोना से एक महिला की मौत, 43 संक्रमित मिले

दादरी जिले में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 43 नए माम

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Apr 2021 07:19 PM (IST) Updated:Tue, 27 Apr 2021 07:19 PM (IST)
कोरोना से एक महिला की मौत, 43 संक्रमित मिले
कोरोना से एक महिला की मौत, 43 संक्रमित मिले

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : दादरी जिले में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 43 नए मामले सामने आए हैं। वहीं कोरोना संक्रमित एक महिला की मौत हो गई। इनके अलावा 13 मरीजों को ठीक होने पर स्वस्थ घोषित किया गया है। अब जिले में कोरोना के 553 एक्टिव मामले हैं।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को कोरोना संक्रमित दादरी जिला निवासी 52 वर्षीय महिला की मौत हो गई। बता दें कि पिछले तीन दिनों के दौरान दादरी जिले में कोरोना संक्रमित पांच महिलाओं की मौत हो चुकी है। गौरतलब है कि दादरी जिले में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण के 2188 मामले मिल चुके हैं। इनमें से 1602 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में 3774 लोग सर्विलांस का समय पूरा कर चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक भेजे गए एक लाख 55 हजार 504 सैंपल में से एक लाख 51 हजार 635 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। अब विभाग को 1681 सैंपल की रिपोर्ट मिलने का इंतजार है। सोमवार को विभाग द्वारा 637 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। ये मिले कोरोना संक्रमित

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को वेयर हाउस नजदीक निवासी दो व्यक्ति, बेरला निवासी युवती व महिला, नगर परिषद नजदीक निवासी युवक, वार्ड 20 निवासी किशोरी व व्यक्ति, लोहारू रोड निवासी युवक व दो महिलाएं, हीरा चौक निवासी युवक, रामबास निवासी युवती, ढाणी फौगाट निवासी युवती, मोड़ी निवासी युवती व महिला, बाढड़ा निवासी महिला, नीमली निवासी बालिका, बलाली निवासी व्यक्ति, घिकाड़ा रोड निवासी युवक, खेड़ी सनवाल निवासी युवती, भिवानी रोड निवासी युवक व बुजुर्ग में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं मंदोली निवासी व्यक्ति, प्रेम नगर निवासी महिला, लाम्बा निवासी युवती, एमसी कालोनी निवासी दो युवक, बाढड़ा निवासी एक युवती व व्यक्ति, पैंतावास निवासी व्यक्ति, झोझू कलां निवासी महिला, गोपी निवासी किशोरी, हंसावास निवासी व्यक्ति, अचीना निवासी युवक, वार्ड दो निवासी युवक, दादरी निवासी युवक, वार्ड चार निवासी युवक, सुभाष चौक निवासी व्यक्ति, मोड़ी निवासी व्यक्ति, ढाणी फौगाट निवासी युवक, बधवाना निवासी व्यक्ति व महिला में भी कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।

chat bot
आपका साथी