महात्मा गांधी ने दिखाया संसार को अ¨हसा का मार्ग : डीसी

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी: उपायुक्त विजय कुमार सिदप्पा ने कहा कि भारत देश पूरी दुनिया म

By JagranEdited By: Publish:Wed, 31 Jan 2018 03:01 AM (IST) Updated:Wed, 31 Jan 2018 03:01 AM (IST)
महात्मा गांधी ने दिखाया संसार को अ¨हसा का मार्ग  : डीसी
महात्मा गांधी ने दिखाया संसार को अ¨हसा का मार्ग : डीसी

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी: उपायुक्त विजय कुमार सिदप्पा ने कहा कि भारत देश पूरी दुनिया में सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। हमारे देश की एकता व अखंडता विश्व स्तर पर प्रख्यात है। देश की एकता व अखंडता बनाए रखने की जिम्मेदारी प्रत्येक देशवासी की है। उपायुक्त मंगलवार को लघु सचिवालय परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बलिदान दिवस पर कर्मचारियों व अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सत्य व अ¨हसा के पुजारी थे। उनके बताए रास्ते पर चलकर ही हम उनको सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि शहीदों व देशभक्तों के बताए रास्ते पर चलकर ही देश सेवा संभव है। सभी देशवासियों को हमें अपने अंदर देश भक्ति की जज्बा रखना चाहिए। राष्ट्र की एकता के लिए समाज में आपसी भाईचारा बनाए रखना चाहिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग, एसडीएम ओमप्रकाश देवराला, नगराधीश मनीष कुमार फौगाट, डीएसपी प्रदीप कुमार, जिला राजस्व अधिकरी राजकुमार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकरी धर्मबीर यादव, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अमित लांबा, सतीश फौगाट, विजय कुमार, अजय कौशिक, मंजीत ¨सह, रविन्द्र व अजय कुमार सहित जिला प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी