गन्ने की फसल में लगी आग से लाखों का नुकसान

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : गांव मिर्च के खेतों में बृहस्पतिवार रात संदिग्ध हालातों में आ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Jun 2018 10:55 PM (IST) Updated:Fri, 01 Jun 2018 10:55 PM (IST)
गन्ने की फसल में लगी आग से लाखों का नुकसान
गन्ने की फसल में लगी आग से लाखों का नुकसान

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी :

गांव मिर्च के खेतों में बृहस्पतिवार रात संदिग्ध हालातों में आग लगने से तीन किसानों की गन्ने की फसल जलकर राख हो गई। घटना में किसानों को ढाई लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने काफी प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया वरना नुकसान और बड़ा हो सकता था। गांव मिर्च निवासी किसान कृष्ण व मंजीत के खेत में गन्ने की फसल में बृहस्पतिवार रात रहस्यमय हालातों में आग लग गई। मामूली आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप धारण कर लिया तथा एक अन्य किसान परमजीत की फसल को भी अपनी चपेट में ले लिया। बाद में एक किसान ने खेत में आग लगी देख इसकी सूचना तुरंत अन्य ग्रामीणों व फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा अपने स्तर पर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। बाद में दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे तथा काफी प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक तीनों किसानों की करीब ढाई एकड़ फसल जलकर राख हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही बौंद थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी।

----------

प्रति एकड़ एक लाख का किया था सौदा

पीड़ित किसान कृष्ण, परमजीत व मंजीत ने बताया कि एक वर्ष की अथक मेहनत के बाद अब उन्हें कमाई के आसार दिखाई दिए थे। बुधवार को ही उन्होंने प्रति एकड़ एक लाख रुपये में फसल का सौदा किया था। उन्हें क्या पता था कि रात्रि में ही उनके खेतों में आग लग जाएगी।

--------

मुआवजे की मांग

गांव के सरपंच देवेंद्र कुमार ने बताया कि तीनों ही किसान काफी गरीब तबके से है। उन्होंने कर्ज लेकर व दिन-रात मेहनत करके फसल तैयार की थी। अब मेहनत का फल मिलने के समय पर फसल में आग लगने से उनका सब कुछ बर्बाद हो गया। उन्होंने प्रशासन से इस संबंध में पीड़ित किसानों को आर्थिक मदद मुहैया करवाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी