धूप निकलने से बढ़ा तापमान, ठंड से मिली राहत

शुक्रवार को भी पिछले दो दिनों की तरह सुबह से धूप निकलने

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Jan 2021 08:05 AM (IST) Updated:Sat, 23 Jan 2021 08:05 AM (IST)
धूप निकलने से बढ़ा तापमान, ठंड से मिली राहत
धूप निकलने से बढ़ा तापमान, ठंड से मिली राहत

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : शुक्रवार को भी पिछले दो दिनों की तरह सुबह से धूप निकलने, दिनभर मौसम खुला रहने से आम लोगों को ठंड से कुछ राहत मिली। अधिकतम व न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई लेकिन सर्द हवाओं के चलने का सिलसिला जारी रहा। दादरी जिले में पिछले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान 20 व न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

बदले मौसम का असर स्थानीय कारोबार, रोजगार, व्यापार व सामान्य जन जीवन पर दिखाई दिया। मौसम के जानकारों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोम के आंशिक प्रभाव के चलते शुक्रवार रात्रि को हवाओं में बदलाव संभावित है। अगले दो दिनों में जिले में तेज हवाएं चलने, हल्की वर्षा होने व बादलवाई बने रहने के आसार हैं। 25 जनवरी के बाद उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने से रात्रि के तापमान में गिरावट आने, धुंध पड़ने के आसार हैं। शुक्रवार को दिनभर धूप निकलने के कारण दादरी नगर के अधिकतर बाजारों, मंडियों में खासी चहल पहल नजर आई। दिन के समय कुछ बाजारों में तो खरीदारों व छोटे वाहनों की भीड़ के चलते जाम जैसे दृश्य बना रहा। इसके साथ-साथ शुक्रवार को दादरी नगर के पटरी बाजारों पर सुबह से सायं तक खासी भीड़ देखी गई। विशेषकर नगर के पुरानी सब्जी मंडी रोड, तहसील रोड, पुराना बस स्टैंड, फोरलेन के आसपास इन दिनों पटरी बाजारों में रेडिमेड गर्म वस्त्रों की खासी मांग बनी हुई है। पहले जहां पटरी बाजारों पर कम आय वर्ग के लोग ही खरीदारी करते थे लेकिन अब यहां मिलने वाले सस्ते सामान, रेडिमेड कपड़ों के प्रति मध्यम वर्ग का भी खासा आकर्षण नजर आ रहा है। मौसम की जरूरत के मुताबिक इन दिनों बाजारों में गर्म तासीर के व्यंजनों की स्टालों पर खासी भीड़ नजर आ रही है। विशेषकर नगर के मेन बाजार, लाला लाजपतराय चौक, हीरा चौक इत्यादि पर सायं के बाद खाने पीने के सामान की स्टालों पर मेले जैसा नजारा बना रहता है। सर्दी में राहत पहुंचाने की पहल

इन दिनों पड़ रही कड़ाके की ठंड, दिनरात शीतलहर चलने के साथ-साथ कई सामाजिक समस्याएं जरूरतमंद लोगों को गर्म वस्त्र, कंबल, स्वेटर, रजाइयां इत्यादि मुहैया करवाने को आगे आई हैं। इनमें खुशियों की दीवार, भारत विकास परिषद, फैम इत्यादि शामिल हैं। इन संस्थाओं के कार्यकर्ता पिछड़े वर्गों, श्रमिकों की बस्तियों, झुग्गी, झोपड़ियों इत्यादि में जाकर वहां पिछले कई दिनों से गर्म वस्त्र वितरण मुहिम चला रहे हैं। इन संस्थाओं के प्रयासों की आमजन द्वारा सराहना की जा रही है। सावधानियां रखना जरूरी : बेनीवाल

रिटायर्ड सीएमओ व स्थानीय चिकित्सक डा. एचएल बेनीवाल ने कहा कि बढ़ती ठंड, धुंध पड़ने, शीतलहर के चलने के कारण हमें अपने स्वास्थ्य को लेकर विशेष सजगता रखना जरूरी है। बाहर जाते समय शरीर के सभी अंगों को गर्म वस्त्रों से ढके रखें। संक्रमित स्थानों पर आने जाने से बचें तथा साफ सफाई के प्रति विशेष ध्यान रखें। खाने पीने में भी सावधानियां बरतनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी