सड़क की हालत देख चढ़ा डीसी का पारा, मौके से घनघनाए फोन

बासिया भवन से लघु सचिवालय और शहीद भगत सिंह चौक से नेताजी ग्रीन बेल्ट तक होगा निर्माण मौके पर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Nov 2020 05:49 AM (IST) Updated:Fri, 06 Nov 2020 05:49 AM (IST)
सड़क की हालत देख चढ़ा डीसी का पारा, मौके से घनघनाए फोन
सड़क की हालत देख चढ़ा डीसी का पारा, मौके से घनघनाए फोन

जागरण संवाददाता, भिवानी:

शहर की सूरत बदलने पर काम चल रहा है। दीपावली से पहले सफाई के अलावा सचिवालय के मुख्य मार्ग की हालात पर डीसी का पारा चढ़ गया। इस मार्ग से ही लघु सचिवालय पर लोग आते हैं। डीसी ने वीरवार को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) अधिकारियों को साथ लेकर बासिया भवन से लघु सचिवालय तक और शहीद भगत सिंह चौक से नेताजी सुभाष चंद्र बोस ग्रीन बेल्ट तक सड़क का निरीक्षण किया। सड़क की हालत देख उनका पारा चढ़ गया और एचएसवीपी के उच्चाधिकारियों से बात की। उन्होंने इन सड़कों का अतिशीघ्र नव निर्माण करवाने, ग्रीन बेल्ट की सफाई और लाइटों की दशा सुधारने के निर्देश दिए। डीसी ने शहीद भगत सिंह चौक पर जर्जर सड़क को देखकर मौके पर ही एचएसवीपी के संबंधित अधिकारियों से एस्टीमेट अप्रूवल के लिए कहा।

तीन दिन पहले डीसी ने शहर में दौरे के दौरान बासिया भवन से कोर्ट के सामने से चिड़ियाघर रोड तक जाने वाली सड़कों निरीक्षण किया था। डीसी ने यहां पर गंदगी और सड़क की जर्जर हालत के चलते वीरवार को अपने कार्यालय में एचएसवीपी और नप अधिकारियों के साथ बैठक की। डीसी अपने साथ ही एचएसवीपी व नप के अधिकारियों को मौके पर लेकर गए। सबसे पहले वे बासिया भवन पहुंचे। यहां से वे कोर्ट के सामने से होते हुए चिड़ियाघर रोड मोड़ तक पहुंचे। डीसी ने एचएसवीपी और नप के अधिकारियों से सड़क के जर्जर रहने और सफाई की दुर्दशा पर जवाब मांगा। ग्रीन बेल्ट की होगी सफाई

निरीक्षण के दौरान एचएसवीपी के अधिकारियों ने डीसी को बताया कि हाउसिग बोर्ड के साथ से गुजरने वाली सड़क के नव निर्माण पर करीब 94 लाख रुपये खर्च होंगे और लघु सचिवालय के साथ वाली सड़क मरम्मत पीरियड के दायरे में है, जो शीघ्र ही कराया जाएगा। डीसी ने निर्देश दिए कि इस सड़क के साथ-साथ ग्रीन बेल्ट को भी दुरुस्त किया जाए और लाइटों को ठीक किया जाए। डीसी ने बताया कि होर्टिकल्चर विभाग की ओर से ग्रीन बेल्ट में पेड़ों की छंटाई का कार्य किया जाएगा। रखे जाएंगे कवर्ड डस्टबिन

निरीक्षण के दौरान डीसी ने नगर परिषद अधिकारियों को निर्देश दिए कि बासिया भवन से चिड़ियाघर रोड तक कचरा डंपिग प्वाइंट वाले स्थानों पर बड़े कवर्ड डस्टबिन रखे जाएं और यहां से नियमित रूप से प्रतिदिन कचरे का उठान हो। उन्होंने निर्देश दिए कि यह सड़क सुंदर और साफ नजर आनी चाहिए। मुख्य सड़क के लिए मौके से किए फोन

डीसी ने शहीद भगत सिंह चौक से नेताजी सुभाष चंद्र बोस ग्रीन बेल्ट तक जाने वाली सड़क का भी निरीक्षण किया। डीसी ने हुडा अधिकारियों से इस सड़क को अतिशीघ्र बनाने के निर्देश दिए। एचएसवीपी के अधिकारियों ने उपायुक्त को बताया कि इस सड़क के नव निर्माण पर करीब एक करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी, जिसका एस्टीमेट तैयार है। एसोसिएशन का मांग पत्र भेजा हिसार

शहीद भगत सिंह चौक पर निरीक्षण के दौरान मौके पर मौजूद दी रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव आरएस पूनिया, वरिष्ठ उप प्रधान हरपाल सिंह व मुख्य संरक्षक महेंद्र सिंह श्योराण व मुख्य सलाहकार नरेंद्र श्योकंद ने उपायुक्त को इस सड़क के नवनिर्माण का मांगपत्र सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को बताया कि इस सड़क के लिए विधायक घनश्यामदास सर्राफ को भी ज्ञापन दिया जा चुका है। उपायुक्त ने एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि इस रोड के एस्टीमेट के साथ ही उनका ज्ञापन एचएसवीपी के उच्चाधिकारियों को भेजा जाएगा और इस सड़क का नव निर्माण करवाया जाएगा। उपायुक्त ने एचएसवीपी के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यह एचएसवीपी की मुख्य सड़क है और इस सड़क का नव निर्माण शीघ्र करवाया जाए। निरीक्षण के दौरान एस्टेट ऑफिसर विजय राठी, कार्यकारी अभियंता भूपेंद्र, एसडीओ किशोरीलाल, नगर परिषद के ईओ संजय यादव व सफाई निरीक्षक विकास कुमार भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी