मंगलवार को जिले में मिले 27 नए कोरोना पॉजिटिव, अब तक 265 हो चुके हैं रिकवर

दादरी जिले में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 27 नए मा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Sep 2020 04:37 AM (IST) Updated:Wed, 16 Sep 2020 05:13 AM (IST)
मंगलवार को जिले में मिले 27 नए कोरोना पॉजिटिव, अब तक 265 हो चुके हैं रिकवर
मंगलवार को जिले में मिले 27 नए कोरोना पॉजिटिव, अब तक 265 हो चुके हैं रिकवर

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी : दादरी जिले में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 27 नए मामले सामने आए हैं। इनमें अधिकांश मामले दादरी शहर के हैं। अब जिले में कोरोना के 186 एक्टिव मामले हैं।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को दादरी निवासी 21 वर्षीय युवक, सुभाष चौक निवासी 23 वर्षीय युवक, 48 वर्षीय व्यक्ति, 24 वर्षीय युवती, एपीजे स्कूल के नजदीक निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनके अलावा एमसी कालोनी निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति, 24 वर्षीय युवती, सुभाष चौक निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति, गांव चरखी निवासी 27 वर्षीय युवक, दादरी शहर निवासी 21 वर्षीय युवती, 19 वर्षीय युवती व 42 वर्षीय महिला, हीरा चौक निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति, दादरी निवासी 49 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं गांव घसौला निवासी 38 वर्षीय महिला, 56 वर्षीय महिला, 25 वर्षीय युवक 27 वर्षीय युवती, 22 वर्षीय युवक, एमसी कालोनी निवासी 33 वर्षीय व्यक्ति, 52 वर्षीय व्यक्ति में भी कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई हैं। गांव कलियाणा निवासी 30 वर्षीय युवक, झज्जर घाटी निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति, भगत सिंह चौक के नजदीक निवासी 52 वर्षीय महिला, 35 वर्षीय युवक, 28 वर्षीय युवक तथा 28 वर्षीय महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा उक्त सभी लोगों को आइसोलेट करने के साथ ही इनके संपर्क में आए लोगों की जानकारी भी जुटाई जा रही है। जिले में 452 मामले आ चुके हैं सामने

दादरी जिले में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण के 452 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 265 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 186 एक्टिव केस हैं। जिले में 1675 लोग सर्विलांस का समय पूरा कर चुके हैं तथा 3663 लोग होम क्वारंटाइन में हैं। फिलहाल 21 लोग आइसोलेशन में तथा छह लोग क्वारंटाइन सेंटर में है। विभाग द्वारा अभी तक जांच के लिए भेजे गए 24 हजार 845 सैंपल में से 24 हजार 233 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी हैं। विभाग को 160 सैंपल की रिपोर्ट मिलने का इंतजार है।

chat bot
आपका साथी