प्लाट से सामान फेंकने वाले 10 के खिलाफ मामला दर्ज

गांव बजीणा में एक ही परिवार के दस लोगों ने एक व्यक्ति व उसके भाई

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jan 2019 12:55 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jan 2019 12:55 PM (IST)
प्लाट से सामान फेंकने वाले 10 के खिलाफ मामला दर्ज
प्लाट से सामान फेंकने वाले 10 के खिलाफ मामला दर्ज

संवाद सहयोगी, तोशाम :

गांव बजीणा में एक ही परिवार के दस लोगों ने एक व्यक्ति व उसके भाईयों की जमीन पर कब्जा करने की नीयत से उसका प्लाट में रखा हुआ सारा सामान बाहर फेंक दिया। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में इस्तगासा दायर किया है। कोर्ट के आदेश पर तोशाम पुलिस ने दस लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

कोर्ट में दिए गए इस्तगासे में बजीणा निवासी पवन ने बताया कि वह गांव में रहता है और उसने व उसके भाइयों ने अपनी जमीन पर मकान बनाए हुए हैं और पास की खाली जगह में वे अपने पशु बांधते हैं। उसके भाई संजय,सुभाष अशोक बाहर रहते हैं। गत 3 जून 2018 को किसी काम के लिए दादरी गया हुआ था और उसकी पत्नी मायके गई हुई थी। तब उसके परिवार के ही कुछ लोगों ने उनके प्लाट पर कब्जा करने की नीयत से उनका प्लाट में रखा हुआ सामान बाहर फेंक दिया था। आरोपियों ने प्लाट में रखी टिन उखाड़ दी और दीवार को भी गिरा दिया था। जब उसके बेटे दीपक ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी जिसके बाद वह वहां से भगा गया और अपनी जान बचाई। इसकी शिकायत पीड़ित ने तोशाम पुलिस में की परंतु पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। इसके बाद पीड़ित ने अदालत की शरण ली। इसके बाद पुलिस ने तोशाम कोर्ट के आदेश पर जयकुमार, सतीश, दयानंद, कमलेश, जगवंती, राजकुमार, कमलेश, कृष्ण, मनोज, हनुमान के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्जकर कार्यवाही शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी