जीएसटी को लेकर बैठक कर आढ़तियों ने जताया रोष

दादरी की नई अनाज मंडी में शनिवार शाम को आढ़तियों की

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 May 2020 12:36 AM (IST) Updated:Sun, 03 May 2020 06:16 AM (IST)
जीएसटी को लेकर बैठक कर आढ़तियों ने जताया रोष
जीएसटी को लेकर बैठक कर आढ़तियों ने जताया रोष

जागरण संवाददाता, चरखी दादरी :

दादरी की नई अनाज मंडी में शनिवार शाम को आढ़तियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता व्यापार मंडल के प्रधान राम कुमार रिटोलिया ने की। बैठक के दौरान आढ़तियों ने बताया कि सरकार द्वारा सरसों पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगाने से आढ़ती सरसों खरीद कार्य में बतौर हैंडलिग एजेंट कार्य करने में असमर्थ हैं। बैठक में निर्णय लिया गया कि जब तक सरकार जीएसटी की समस्या का समाधान नहीं करती हैं तब तक आढ़ती सरसों के कार्य में रुचि नहीं दिखाएंगे। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि तीन मई से दादरी में कोई भी आढ़ती सरसों की ढेरी नहीं करवाएगा। इस दौरान काफी संख्या में आढ़ती उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी