शिक्षा पर जोर दे जाट समुदाय : मान

By Edited By: Publish:Sun, 20 May 2012 08:06 PM (IST) Updated:Sun, 20 May 2012 08:06 PM (IST)
शिक्षा पर जोर दे जाट समुदाय : मान

भिवानी, जागरण संवाददाता : रविवार को जाट शिक्षण समिति की बैठक जाट धर्मशाला में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संस्था के प्रधान ओमप्रकाश मान ने की। शहर में जाट कालेज बनाने के मुद्दे पर बैठक में चर्चा की गई। इस विषय पर सभी वक्ताओं ने कालेज बनवाने की प्रक्रिया तेज करने पर बल दिया। संस्था के अध्यक्ष ओमप्रकाश मान ने कहा कि जाट समाज को संगठित होकर अपनी भावी पीढ़ी के विकास के लिए शिक्षा पर जोर देना चाहिए, जिस प्रकार चौधरी छोटूराम तथा चौधरी छाजूराम ने अपने समाज की भलाई के लिए काम किया था, उसी तरह समाज के सभी लोगों को समाज के उत्थान के लिए अपना योगदान देना चाहिए। बैठक में उपस्थित हिसार जाट शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष सुनील लांबा ने शहर में कालेज निर्माण में अपना सहयोग देने का भरोसा दिलाया। बैठक में हवासिंह सागवान, मास्टर राजसिंह, चंद्रसिंह सिंह गिल, मंगल सिंह, ठेकेदार सुंदर सिंह, सूबे ¨सह चाहर, ब्लाक समिति के पूर्व चेयरमैन भोलू पहलवान, जाट सभा करनाल के अध्यक्ष भलेराम बैनीवाल, वीरेद्र किरोड़ी, पूर्व शिक्षा निदेशक अजीत सांगवान, कमल सिंह सहित कई जाट समाज के प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार रखें। जमीन चयन करने के लिए गिरदावर बनारसीदास एवं मेजर संतलाल की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई जो एक सप्ताह में जमीन का चयन कर कार्यकारिणी को बताएगी। जाटू खाप के प्रधान सूरजमल ने अपनी खाप की ओर से ज्यादा से ज्यादा सहयोग करने की बात कही। मास्टर राजसिंह की अध्यक्षता में धन जमा करने के लिए एक कमेटी बनाई गई। सम्मेलन में किरपाल ¨सह धनाना, सूरजभान तालु, जसवंत पंघाल, मंदीप गोदारा, कटार सिंह सांगवान, पूर्ण मानकावास, कर्नल अमीर सिंह सहित जाट समुदाय के सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी