ग्राम सचिव की परीक्षा के लिए 53 परीक्षा केंद्र

36 जगह बनाए गए हैं भिवानी में ये केंद्र 9 और 10 दस जनवरी को होनी है परीक्षा शांति पूर्वक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Dec 2020 05:19 AM (IST) Updated:Thu, 10 Dec 2020 05:19 AM (IST)
ग्राम सचिव की परीक्षा के लिए 53 परीक्षा केंद्र
ग्राम सचिव की परीक्षा के लिए 53 परीक्षा केंद्र

36 जगह बनाए गए हैं भिवानी में ये केंद्र, 9 और 10 दस जनवरी को होनी है परीक्षा, शांति पूर्वक

ढंग से परीक्षा संपन्न करवाने के लिए डीसी ने दिए निर्देश, एडीसी ओवर ऑल इंचार्ज जागरण संवाददाता, भिवानी: प्रदेश में कर्मचारी चयन आयोग की ओर से नौ और दस जनवरी 2021 को ग्राम सचिव की परीक्षा होगी। इसकेलिए भिवानी में 36 जगहों पर 53 परीक्षा केंद्र बनाए हैं।

परीक्षा को शांतिपूर्वक ढंग कराने के लिए डीसी जयबीर सिंह आर्य की अध्यक्षता में बुधवार को उनके कार्यालय में अधिकारियों की एक बैठक हुई। डीसी ने अतिरिक्त उपायुक्त राहुल नरवाल को ओवरऑल इंचार्ज और एसडीएम महेश कुमार को सभी परीक्षा केंद्र चेक करने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया।

जिले में कर्मचारी चयन आयोग से पहुंचे परीक्षा नियंत्रक दलजीत सिंह एचसीएस ने बताया कि कोविड-19 महामारी संक्रमण से बचाव के चलते प्रत्येक रूम में 15 परीक्षार्थियों के बैठने की सीटिग प्लान बनाया है। जिला में करीब 40 हजार परीक्षार्थी देंगे। सुबह के सत्र में 10:30 से 12:00 बजे तक शाम के सत्र में 3:00 बजे से 4:30 बजे तक परीक्षा होगी। इसके शुरू होने से एक घंटा पहले ही प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। बैठक में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय वीरेंद्र सिंह, जिला विकास और पंचायत अधिकारी राम सिंह लोहचब और जिला शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह श्योराण सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। कर्मचारियों का परीक्षा केंद्र के बाहर लगेगा फोटो

डीसी ने निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा केंद्र और प्रत्येक रूम के बाहर वहां पर ड्यूटी देने वाले परीक्षा केंद्र अधीक्षक और कर्मचारियों के नाम की सूची लगाई जाए। उन्होंने कहा कि ड्यूटी देने वाले सभी कर्मचारियों को फोटो आईकार्ड जारी किए जाएंगे। परीक्षा केंद्र में मोबाइल पर पाबंदी

किसी भी कर्मचारी को अपने साथ मोबाइल लेकर जाने की इजाजत नहीं होगी। इसके अलावा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा निर्धारित समय के अनुरूप ही परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश करने दिया जाएगा। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्रों के बाहर लगाए जाने वाले सभी जैमर व सीसीटीवी कैमरे चालू हालत में होने चाहिए, अन्यथा एजेंसी को पेंमेंट नहीं की जाएगी। परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पहले बॉयोमैट्रिक व फेस स्केनिग की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि परीक्षा के दौरान आयोग के निर्देशों की उल्लंघना नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कर्मचारी चयन आयोग के निर्देशानुसार फोटोग्राफी,वीडियोग्राफी करवाई जाए। ड्यूटी में लापरवाही पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। प्रत्येक रूम में होगा सेनेटाइज्ड

परीक्षा के दौरान कोविड-19 के चलते जारी एसओपी की पालना की जाएगी। प्रत्येक परीक्षा केंद्र के बाहर पैडल सेनीटाइजर और रूम के अंदर भी सेनेटाइजर रखा जाएगा। परीक्षा से एक दिन पहले भी प्रत्येक परीक्षा केंद्र

को सेनेटाइज किया जाएगा। निर्देश दिए कि सिटिग प्लान भी कोविड-19 के मद्देनजर ही बनाया जाए। परीक्षा केंद्रों के बाहर स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल टीम मौजूद रहेगी। ये परीक्षा केंद्र बनाए गए

भिवानी पब्लिक स्कूल भिवानी, बिट्स इंटरनेशनल स्कूल, डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोंट रोड, दिल्ली पब्लिक स्कूल देवसर, गोस्वामी चंद्रगिरी ग‌र्ल्स हाई स्कूल, हलवासिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जनसेवा विद्या विहार हाई स्कूल, केएम पब्लिक स्कूल, पं. सीताराम शास्त्री गर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, शिशु विहार हाई स्कूल, टीआईटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, उत्तमी बाई कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल, वैश्य मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल लोहारू रोड, वैश्य मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल शिक्षा मार्ग, जी-लिट्रा वैली स्कूल,राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, भिवानी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हांसी गेट, राजकीय उच्च विद्यालय ढाणी हनुमान, पब्लिक स्कूल बाल भवन, एसएसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सैनिक हाई स्कूल विद्या नगर, रामगोपाल विद्या दर्पण सीनियर सेकेंडरी स्कूल, लिट्ल हर्ट स्कूल, एसआरएस स्कूल शिक्षा बोर्ड, केसीएम आर्मी स्कूल, विद्यांतरिक्ष स्कूल, कैरियर प्लेनेट स्कूल, फूला देवी गर्ल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, वैश्य कॉलेज भिवानी, राजीव गांधी महिला कॉलेज, राजकीय महाविद्यालय भिवानी, चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय, आदर्श महिला महाविद्यालय, दॉ टेक्निकल इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्सटाइल एंड साइंस और चौ. बंसीलाल पॉलटेक्निक कॉलेज में परीक्षा केंद्र बनाए हैं।

chat bot
आपका साथी