ओपन काउंसि¨लग के बाद 230 और बच्चों को मिला दाखिला

जागरण संवाददाता, भिवानी: नियम 134ए के तहत दाखिलो को लेकर सोमवार को तीसरी ओपन काउंसि¨लग

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 May 2018 08:45 PM (IST) Updated:Mon, 14 May 2018 08:45 PM (IST)
ओपन काउंसि¨लग के बाद 230 और बच्चों को मिला दाखिला
ओपन काउंसि¨लग के बाद 230 और बच्चों को मिला दाखिला

जागरण संवाददाता, भिवानी: नियम 134ए के तहत दाखिलो को लेकर सोमवार को तीसरी ओपन काउंसि¨लग हुई, जिसमें 230 बच्चों का दाखिला हुआ। ओपन काउंसि¨लग में करीब 350 बच्चे पहुंचे थे। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पहली काउं¨स¨लग में 1082 और दूसरी काउंसि¨लग में 180 बच्चों का दाखिला हुआ था। सहायक नोडल अधिकारी विवेक कुमार ने बताया कि इस बार तीसरी ओपन काउंसि¨लग करवाई गई, जिसमें 230 बच्चों का दाखिला किया गया। यह काउंसि¨लग खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में हुई। इस मौके पर अभिभावकों ने कहा कि मेरिट कम की जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चों का दाखिला हो सके।

......

ओपन काउंसि¨लग के माध्यम से जिन स्कूलों में सीटें खाली थी, उसके अनुसार बच्चों का चयन किया गया है। यह सब पारदर्शिता के साथ मेरिट के आधार पर किया गया है।

नरेश महता, खंड शिक्षा अधिकारी, शिक्षा विभाग भिवानी।

chat bot
आपका साथी