नप गेट से पुलिस ने धरना उठाने का किया प्रयास, मगर नहीं माने सफाई कर्मचारी

नप गेट से पुलिस ने धरना उठाने का किया प्रयास मगर नहीं माने सफाई कर्मचारी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 06:32 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 06:32 PM (IST)
नप गेट से पुलिस ने धरना उठाने का किया प्रयास, मगर नहीं माने सफाई कर्मचारी
नप गेट से पुलिस ने धरना उठाने का किया प्रयास, मगर नहीं माने सफाई कर्मचारी

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़: नगर पालिका कर्मचारी संघ की ओर से मांगों को लेकर किया जा रहा धरना बृहस्पतिवार को भी जारी रहा। धरने को नगर परिषद गेट से हटाने के लिए दोपहर बाद थाना शहर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन सफाई कर्मचारी गेट पर ही धरना देने पर अड़े रहे। सफाई कर्मचारियों के साथ पुलिस अधिकारियों के साथ काफी देर तक बातचीत हुई लेकिन सफाई कर्मचारियों ने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक वे नप गेट पर ही धरना देंगे। राजपाल प्रधान ने बताया कि ठेकेदार के सफाई कर्मचारी 20 दिनों से काम के लिए हर रोज अपने घर से आते हैं, परंतु ठेकेदार कर्मचारियों को काम पर नही ले रहा है। ठेकेदार के सफाई कर्मचारियों के सर्मथन में 21 फरवरी से बहादुरगढ़ के सभी कच्चे व पक्के कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं। अगर ठेकेदार द्वारा 94 हटाए गए सफाई कर्मचारियों को वापस डयूटी पर नहीं लिया गया तब तक सभी कर्मचारी काम बंद करके धरने पर कार्यालय के गेट पर बेठे  रहेंगे।  हड़ताल तब तक जारी जब तक 94 सफाई कर्मचारियों को काम नही लिया जाएगा। इस मौके पर इकाई प्रधान राजपाल, वरिष्ठ उपप्रधान अमित, सरोज, प्रदीप, प्रचार सचिव संजय, कार्यकारणी सदस्य  राकेश, मनीष, नवीन डागर, प्रदीप खत्री, अनिल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी