हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर को ठगा, फोन पर ओटीपी नंबर पूछ खाते से 49 हजार उड़ाए

हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर को ठगा, फोन पर ओटीपी नंबर पूछ खाते से 49 हजार उड़ाए

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 11:43 PM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 11:43 PM (IST)
हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर को ठगा, फोन पर ओटीपी नंबर पूछ खाते से 49 हजार उड़ाए
हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर को ठगा, फोन पर ओटीपी नंबर पूछ खाते से 49 हजार उड़ाए

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : एटीएम कार्ड बंद होने का झांसा देकर किसी शातिर ने हरियाणा पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर को ही ठग लिया। पहले उनसे डेबिट कार्ड नंबर पूछा और फिर ओटीपी नंबर जानकार उनके खाते से 49 हजार रुपये उड़ा लिए गए। जांच में पता चला है कि इस राशि से चार मोबाइल फोन खरीदे गए हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। अभी शातिर का पता नहीं चल पाया है।

जानकारी के अनुसार बहादुरगढ़ के सिलौठी गांव के रहने वाले जयभगवान हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं और फिलहाल सोनीपत में तैनात हैं। वे 13 फरवरी की सुबह ड्यूटी पर निकलने की जल्दी में थे। इसी बीच उनके मोबाइल पर कॉल आई। फोन करने वाले ने बताया कि वह एसबीआइ से बोल रहा है। उसने जयभगवान को बताया कि उनका एटीएम खत्म होने वाला है। ऐसे में उसने कहा कि या तो बैंक जाकर अपना एटीएम रिन्यू करवा लो या फिर फोन पर ही नंबर बता दो। इस फोन कॉल को जयभगवान ने भी सच समझ लिया और बैंक जाने की बजाय उस अंजान को ही एटीएम कार्ड रिन्यू करने के लिए 16 अंकों का नंबर बता दिया। इसके बाद फोन पर ओटीपी नंबर आया तो वह भी बता दिया। इसी बीच परिवार के सदस्यों ने फ्राड कॉल होने की बात कही तो जयभगवान को भी शक हो गया। जल्दी से उन्होंने टोल फ्री नंबर पर कॉल करके अपना एटीएम बंद करवाया, मगर उससे पहले ही शातिर अपना कारनामा कर चुका था। उनके खाते से 49 हजार रुपये उड़ाए जा चुके थे। गुरुग्राम की कंपनी से यह ऑनलाइन ट्रांजेक्शन हुई है। इसके जरिये मुंबई से चार मोबाइल फोन खरीदे गए हैं। इस बीच पुलिस ने छानबीन तेज कर दी है। --- घटना को लेकर केस दर्ज किया गया है। छानबीन चल रही है। हर किसी को इस तरह की फोन कॉल को लेकर सावधानी बरतनी चाहिए।

--सज्जन ¨सह, एसएचओ, सदर बहादुरगढ़

chat bot
आपका साथी