लापता युवक का मामला अब बहादुरगढ़ हुआ ट्रासफर

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : झज्जार थाना क्षेत्र के अंतर्गत अक्टूबर में एक युवक के लापता होने

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Dec 2017 11:27 PM (IST) Updated:Wed, 27 Dec 2017 05:13 PM (IST)
लापता युवक का मामला अब बहादुरगढ़ हुआ ट्रासफर
लापता युवक का मामला अब बहादुरगढ़ हुआ ट्रासफर

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : झज्जार थाना क्षेत्र के अंतर्गत अक्टूबर में एक युवक के लापता होने और बाद में हरिद्वार के नजदीक रुड़की में मिलने की घटना से जुड़ा मामला अब बहादुरगढ़ में ट्रासफर किया गया है। तर्क दिया जा रहा है कि अपहरण व गाड़ी छीनने की वारदात की शुरूआत बहादुरगढ़ के शहर थाना से हुई थी। इस पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। अक्टूबर में खुंगाई का रहने वाला मुकेश लापता हो गया था। वह घर से गाड़ी लेकर निकला था। कुछ दिन बाद वह हरिद्वार के पास मिल गया था। उसके खुलासे पर पुलिस ने अपहरण व लूट के आरोप में केस दर्ज किया था। अब इस मामले में झज्जार थाना पुलिस ने जाच के बाद खुलासा किया है कि इस वारदात की शुरूआत बहादुरगढ़ क्षेत्र में हुई थी। उस वक्त नवनीत व संजीत नाम के लोगों पर आरोप लगा था। इनमें से एक के पास मुकेश की गाड़ी और दूसरे के पास गाड़ी के कागजात होने की बात सामने आई थी। शहर थाना प्रभारी तेलूराम ने बताया कि लापता हुआ युवक बरामद हो चुका है। उसके बाद उसने बताया कि उसे बहादुरगढ़ से अपहृत किया गया था। ऐसे में केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी