एशियन कास्य पदक विजेता नरेंद्र ग्रेवाल का हुआ स्वागत

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ : शहर के रोहतक रोड स्थित ट्रिपल सी काप्लेक्स पर शनिवार को ए

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Sep 2018 11:28 PM (IST) Updated:Sat, 15 Sep 2018 11:28 PM (IST)
एशियन कास्य पदक विजेता नरेंद्र ग्रेवाल का हुआ स्वागत
एशियन कास्य पदक विजेता नरेंद्र ग्रेवाल का हुआ स्वागत

जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़ :

शहर के रोहतक रोड स्थित ट्रिपल सी काप्लेक्स पर शनिवार को एशियन खेलों के वुशू में कास्य पदक विजेता नरेंद्र ग्रेवाल का भव्य स्वागत किया। पूर्व जिला परिषद चेयरमैन सतीश छिकारा व लोगों ने नरेंद्र को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। काग्रेस नेता सतीश छिकारा ने कहा कि आज खिलाड़ी हर क्षेत्र में अपना मुकाम हासिल कर देश, प्रदेश को गौरवान्वित कर रहे है। युवाओं को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में सक्रिय रहना चाहिए। छिकारा ने प्रदेश सरकार से माग की कि पदक विजेता खिलाड़ियों को उपलब्धि के अनुसार नौकरी देनी चाहिए। वहीं कास्य पदक विजेता हिसार निवासी 24 वर्षीय नरेंद्र ग्रेवाल ने बताया कि उन्होंने 2012 में जूनियर व‌र्ल्ड चैंपियनशिप में स्वर्ण जीता था। 2014 व 2018 एशियन गेम्स में लगातार दो बार कास्य पदक जीता है। नरेंद्र ने जीत का श्रेय अपने माता-पिता व गुरु को दिया। ग्रेवाल ने कहा कि उनके पिता सतबीर ग्रेवाल कबड्डी खेलते थे और बड़े भाई देवेंद्र कुश्ती। उन्हीं को आदर्श मानकर अपना जीवन खेलो में समर्पित किया है। अब अगला लक्ष्य व‌र्ल्ड चैंपियनशिप में देश के लिए स्वर्ण जीतना है। इस मौके पर ठेकेदार गुलाब सिंह गुलिया, ईश्वर सिंह, पंडित गोलू, देवेंद्र ग्रेवाल, आशीष, हनमत तहलान, ओमप्रकाश लोहचब, डॉ. सुरेश डागी, महाबीर जून, हरि सिंह खत्री, नरेंद्र पारासर, वेद सुहाग, सूबेदार देशराज, कृष्ण छिकारा, बलजीत राठी, गजेंद्र सिंह अत्री, देव राठी, अनिल खत्री, जोनी, नरेंद्र नैन, सुनील अहलावत मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी