साहा में सिर के ऊपर से डंपर के गुजरने से युवक की मौत

साहा के नगला जट्टान के किसान कमलजीत की मौत हत्या और हादसे पुलिस उलझी है। कमलजीत के सिर के ऊपर से भारी वाहन गुजर गया जबकि सीसीटीवी में दिखे दो डंपर के चालकों से पूछताछ हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 07:00 AM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 07:00 AM (IST)
साहा में सिर के ऊपर से डंपर के गुजरने से युवक की मौत
साहा में सिर के ऊपर से डंपर के गुजरने से युवक की मौत

संवाद सहयोगी, साहा : साहा के नगला जट्टान के किसान कमलजीत की मौत हत्या और हादसे पुलिस उलझी है। कमलजीत के सिर के ऊपर से भारी वाहन गुजर गया, जबकि सीसीटीवी में दिखे दो डंपर के चालकों से पूछताछ हुई है। हालांकि चालक ने बताया कि एक डंपर के नीचे कोई पड़ा तो दिखा है, लेकिन इससे आगे कोई भी जानकारी होने से इंकार कर रहे हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि इसके बारे में कोई और सुराग लग सके। उधर, मृतक कमलजीत के स्वजनों का कहना है कि यह हादसा नहीं बल्कि हत्या है। फिलहाल पुलिस ने इस संबंध में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

मृतक के भाई संदीप पूनिया ने बताया कि उनका भाई कमलजीत किसान है और रात को परिवार से खेत जाने की बात कहकर गया था। लेकिन सुबह के समय उसका शव गांव के पास ही मिला। शव के सिर के उपरी से किसी भारी वाहन का टायर गुजरा है। उन्होंने कहा कि उनको शक है कि कमलजीत की किसी ने हत्या कर दी है। कमलजीत की मौत की जानकारी लगते ही लोग मौके पर जमा हो गए। साहा पुलिस भी पहुंच गई। घटनास्थल के पास ही रेलवे के फ्रेट कारिडोर का काम चल रहा है, जहां सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। साहा थाना पुलिस ने इन सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को देखा तो रात के समय दो डंपर जाते हुए दिखे। इनके नंबरों के आधार पर कंस्ट्रक्शन साइट पर कामगारों से पूछताछ की तो एक डंपर चालक का नंबर मिला। उससे पूछताछ में दूसरे चालक से भी संपर्क हो गया। पुलिस पूछताछ में बताया कि एक व्यक्ति को डंपर के नीचे पड़ा देखा था। हादसा कैसे हुआ इस बारे में उनको कुछ भी पता नहीं है। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शव वारिसों को सौंप दिया।

इस बारे में एएसआइ राजकुमार ने बताया कि मृतक के परिवार की शिकायत पर कार्रवाई कर रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज को चेक किया जा रहा है ताकि सच्चाई का पता चल सके।

chat bot
आपका साथी