सीवरेज की कछुआ चाल बनी परेशानी का सबब

कस्बा के वार्ड नंबर 15 हरगोबिन्दपुरा मोहल्ला में दो माह से डाली जा रही सीवरेज से पानी निकासी व्यवस्था ठप होने से गंदा पानी नालियों से ओवरफ्लो होकर गलियों में फैल रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Feb 2019 06:37 PM (IST) Updated:Sun, 03 Feb 2019 12:22 AM (IST)
सीवरेज की कछुआ चाल बनी परेशानी का सबब
सीवरेज की कछुआ चाल बनी परेशानी का सबब

संवाद सहयोगी, बराड़ा: कस्बा के वार्ड नंबर 15 हरगोबिन्दपुरा मोहल्ला में दो माह से डाली जा रही सीवरेज से पानी निकासी व्यवस्था ठप होने से गंदा पानी नालियों से ओवरफ्लो होकर गलियों में फैल रहा है। इससे गलियों में कीचड़ बन रहा है तथा दुर्गंध फैलने से कालोनियों का वातावरण दूषित हो रहा है। जनस्वास्थ्य विभाग की जलापूर्ति लाइन टूटने से लोगों विशेषकर गृहणियों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है। मोहल्ला निवासी रामशरण, प्रेम आनंद, गुरप्रीत ¨सह, श्याम लाल मनोचा, निशान ¨सह व सत¨वदर कौर ने अपनी व्यथा सुनाते हुए नियमित सफाई ना होने के कारण उनके मोहल्लों के गंदे पानी की निकासी कई दिनों से अवरूद्ध है। जिससे गंदा पानी गलियों में फैलकर दुर्गन्ध व रोग फैला रहा है। लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई बार शिकायत करने के बावजूद समाधान नहीं हुआ। जनस्वास्थ्य विभाग की उदासीनता के चलते गत लगभग दो माह से समस्या जस की तस बनी हुई है। पीड़ित लोगों का कहना है कि प्रशासन को यथा शीघ्र समस्या के समाधान के लिए युद्धस्तर पर कार्रवाई आरम्भ करनी चाहिए। मोहल्लावासी धरना प्रदर्शन आदि कदम उठाने के लिए विवश होंगे जिसके लिए संबंधित विभागीय अधिकारी उत्तरदायी होंगे। लोगों ने एसडीएम बराड़ा से समस्या के निराकरण की मांग की है।

chat bot
आपका साथी