मंदिर बनाने की मांग को लेकर मंत्री विज से मिलने पहुंचे रेलवे कॉलोनी

जागरण संवाददाता, अंबाला : स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के निवास पर रेलवे कॉलोनी से कैंटोनमेंट बोड

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Nov 2018 11:49 PM (IST) Updated:Mon, 05 Nov 2018 11:49 PM (IST)
मंदिर बनाने की मांग को लेकर मंत्री विज से मिलने पहुंचे रेलवे कॉलोनी
मंदिर बनाने की मांग को लेकर मंत्री विज से मिलने पहुंचे रेलवे कॉलोनी

जागरण संवाददाता, अंबाला : स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के निवास पर रेलवे कॉलोनी से कैंटोनमेंट बोर्ड के पार्षद नीलम शर्मा और सन्नी उर्फ टुली के नेतृत्व में दर्जनों लोग उनसे मिलने पहुंचे। रेलवे कॉलोनी में पेड़ पर साई बाबा की आकृति प्रकट होने के बाद श्रद्धा के केंद्र बने इस पेड़ के पास सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं के लिए गुहार लगाई। कॉलोनीवासियों ने मंत्री अनिल विज के सामने समस्याएं रखते हुए कहा कि रेल प्रशासन इस स्थान पर पूजा-अर्चना करने में अड़चन पैदा कर रहा है। विज ने तुरंत डीआरएम अंबाला को उक्त स्थान पर किसी भी प्रकार की रुकावट न डालने और अन्य व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए, ताकि श्रद्धालुओं को समस्या का सामना न करना पड़े और किसी की धार्मिक आस्था को ठेस न पहुंचे। मंत्री ने पुलिस प्रशासन को भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के आदेश दिए हैं।

chat bot
आपका साथी