सौ छात्राओं को दिया जाएगा वाहन चलाने का प्रशिक्षण : डीसी

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : डीसी शरणदीप कौर बराड़ ने बताया कि बेटी बचाओ- बेटी पढाओ अभियान के तहत 100 छात्राओं को दोपहिया वाहन चलाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस अभियान के तहत शीघ्र ही एक जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित करके ऐसे 10 गांवों को सम्मानित किया जायेगा, जिनमें महिला-पुरुष ¨लगानुपात के आंकड़े सबसे बेहतर हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Dec 2018 02:03 AM (IST) Updated:Sat, 15 Dec 2018 02:03 AM (IST)
सौ छात्राओं को दिया जाएगा वाहन चलाने का प्रशिक्षण : डीसी
सौ छात्राओं को दिया जाएगा वाहन चलाने का प्रशिक्षण : डीसी

जागरण संवाददाता, अंबाला शहर : डीसी शरणदीप कौर बराड़ ने बताया कि बेटी बचाओ- बेटी पढाओ अभियान के तहत 100 छात्राओं को दोपहिया वाहन चलाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस अभियान के तहत शीघ्र ही एक जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित करके ऐसे 10 गांवों को सम्मानित किया जायेगा, जिनमें महिला-पुरुष ¨लगानुपात के आंकड़े सबसे बेहतर हैं। ऐसे गांवों की आगंनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा कार्यकर्ताओं, एएनएम को भी सम्मानित किया जायेगा। राजकीय विद्यालयों में बोर्ड परीक्षा में अधिकतम अंक हासिल करने वाली टॉप टैन छात्राओं को भी सम्मानित किया जायेगा।

बराड़ डीसी कार्यालय में बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान की जिला टास्क फोरस की बैठक की अध्यक्षता कर रही थी।

स्वास्थ्य विभाग और महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए सूचना तंत्र को मजबूत करें। कन्या भ्रूण जांच और हत्या की सूचना देने वाले को स्वास्थ्य विभाग की ओर एक लाख रुपये का नगद इनाम दिया जाता है। जनवरी से जून 2018 तक ऐसे 6 मामलों में सूचना देने वाले लोगों को 6 लाख रुपये का नगद इनाम दिया जा चुका है।

chat bot
आपका साथी