रोजगार और क्षेत्र का विकास करने वाला जनप्रतिनधि चुनेंगे

जिसे उद्योगों की फिक्र हो जो हमारे बच्चों और छोटे भाइयों के लिए रोजगार की सोचे वो ही सही मायनों में जनप्रतिनिधि बनने लायक है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Apr 2019 08:59 AM (IST) Updated:Sat, 20 Apr 2019 08:59 AM (IST)
रोजगार और क्षेत्र का विकास करने वाला जनप्रतिनधि चुनेंगे
रोजगार और क्षेत्र का विकास करने वाला जनप्रतिनधि चुनेंगे

जागरण संवाददाता, अंबाला : जिसे उद्योगों की फिक्र हो, जो हमारे बच्चों और छोटे भाइयों के लिए रोजगार की सोचे, वो ही सही मायनों में जनप्रतिनिधि बनने लायक है। हम भी ऐसी ही सोच रखने वाले और विकास करने वाले व्यक्ति को हमारे सांसद के तौर पर देखते हैं। छावनी के लालकुर्ती बाजार के श्री सनातन धर्म मंदिर में आयोजित दैनिक जागरण के कार्यक्रम हर वोट कुछ कहता है में समाजसेवियों, पंडित व डाक्टर ने अपने विचार साझा किए। सभी की केवल एक ही राय थी कि जनप्रतिनिधि ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ होना चाहिए। उसके पास क्षेत्र के विकास की परिकल्पना हो। व्यापारियों ने मतदान जागरूकता पर भी जोर दिया।

-------------------

महंगाई पर रोक लगाने वाला हो जनप्रतिनिधि

आज आमदनी कम और महंगाई ज्यादा होने के कारण घर चलाना तक मुश्किल हो चुका है। चुनावी माहौल से अच्छा समय कोई नहीं होता। इसलिए यह मुद्दे जिस जनप्रतिनिधि के एजेंडे में शामिल हो तो वहीं वोट का सही हकदार है। वोट डालने से पहले झूठे वादे करने वालों से संभलना जरूरी है।

देव प्रताप, पंडित

---

जनप्रतिनिधि के चुनाव को लेकर सतर्क रहे

प्रत्याशियों के लिए शैक्षणिक योग्यता निर्धारित होनी चाहिए। शिक्षित जनप्रतिनिधि ही विकास की सही रूपरेखा तैयार कर सकते हैं तथा समाज का सही मायने में विकास कर सकते हैं। ऐसे में सभी को जनप्रतिनिधि के चुनाव को लेकर सतर्क रहना चाहिए।

डॉ. दीपक, लालकुर्ती बाजार

------

युवाओं के सशक्त होने पर बदलेगी सूरत

युवा अगर सशक्त होंगे तो समाज व देश तेजी से विकास करेगा। चुनाव के पहले मतदाताओं को रिझाने का प्रयास किया जाएगा। इससे प्रभावित होकर युवा अपने प्रत्याशी का सही चुनाव नहीं कर पाते हैं। इस कारण विकास की परिकल्पना अधूरी रह जाती है। ऐसे जनप्रतिनिधि का चुनाव करें जो आपके हित की सोचे।

विनोद शर्मा,

------

सच्चे और ईमानदार व्यक्ति को करें वोट

युवाओं के लिए बेहतर शैक्षणिक संस्थानों की स्थापना करने वाला, जनता की सुध लेने वाला ओर विकास कार्यो के लिए सक्रिय व्यक्ति ही हमारा जनप्रतिनिधि हो और ऐसे ही उम्मीदवार जीतने के बाद कार्य करते हैं। सच्चे व ईमानदार व्यक्ति को लोग वोट करें।

महेंद्र कुमार

-----

जनप्रतिनिधि की कथनी व करनी में न हो अंतर

हमें ऐसे लोगों को चुनें तो देश व राज्य का विकास करें। जिसकी कथनी व करनी में अंतर नहीं हो। किसी भी देश के विकास में युवाओं की भूमिका अहम होती है। ऐसे में युवा ऐसे ही प्रत्याशी को मतदान करें।

जानकीदास,

-----

परिवर्तन के लिए केवल एक वोट की काफी

एक वोट का महत्व शुरुआत में नहीं पता चलता। जैसे-जैसे हार-जीत नजदीक आने लगती है तो उसी वोट पर नजर रहती है। हर मतदाता को यह समझना चाहिए कि वह आखिर वोट उन्हीं की है। इसलिए सोच समझकर व पूरी सतर्कता के साथ वोट करना बेहद जरूरी है। परिवर्तन के लिए किया गया मतदाता का एक वोट की काफी है।

देशराज

chat bot
आपका साथी