अष्टमी पर माता बाला सुंदरी मंदिर में श्रद्धालुओं का लगा तांता

शनिवार को माता बाला सुंदरी मंदिर में अष्टमी के दिन श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Apr 2019 07:30 AM (IST) Updated:Sun, 14 Apr 2019 07:30 AM (IST)
अष्टमी पर माता बाला सुंदरी मंदिर में श्रद्धालुओं का लगा तांता
अष्टमी पर माता बाला सुंदरी मंदिर में श्रद्धालुओं का लगा तांता

संवाद सहयोगी, मुलाना : शनिवार को माता बाला सुंदरी मंदिर में अष्टमी के दिन श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। लोगों ने भंडारों का आयोजन किया, जबकि मंदिरों में कंजक पूजन भी किया और व्रत भी खोला। व्रत खोलने पर कंजकाओं को भोजन कराते हैं जिसके लिए कंजकाएं बहुत मुशिकल से मिली। छोटी बच्ची कंचकाओं के लिए इधर-उधर भटकते दिखे। अष्टमी पर सुबह करीब पांच बजे ही श्रद्धालु मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए पहुंच गए। श्रद्धालुओं के जय माता दी के जयकारों से वातावरण भक्तिमय बना रहा। इसी तरह उगाला स्थित श्रीमद् भगवती माता शाकंभरी देवी मंदिर व बराड़ा के प्राचीन मंदिर में माता के भक्त दर्शन के लिए आने शुरू हो गए। महिलाओं ने व्रत रख माता की पावन हजूरी में कीर्तन किए। माता के मंदिर में पान, सुपरी ध्वजा व नारियल चढ़ाए गए। इसी प्रकार अधोया, जलूबी, बराड़ा गांव व अधोई में माता के मंदिरों में भक्तों की खूब भीड़ रही।

chat bot
आपका साथी