नगर परिषद में महिला होमगार्ड के साथ अभद्रता, हंगामा

नगर परिषद में शुक्रवार को महिला होमगार्ड ने ठेकेदार को पार्किग में बाइक खड़ी करने के लिए कहा तो वह खरीखोटी सुनाने लगा। आरोप है कि महिला होमगार्ड के विरोध करने पर ठेकेदार ने अभद्रता करते हुए गाली-गलौज की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 Nov 2019 08:00 AM (IST) Updated:Sat, 30 Nov 2019 08:00 AM (IST)
नगर परिषद में महिला होमगार्ड के साथ अभद्रता, हंगामा
नगर परिषद में महिला होमगार्ड के साथ अभद्रता, हंगामा

जागरण संवाददाता अंबाला : नगर परिषद में शुक्रवार को महिला होमगार्ड ने ठेकेदार को पार्किग में बाइक खड़ी करने के लिए कहा तो वह खरीखोटी सुनाने लगा। आरोप है कि महिला होमगार्ड के विरोध करने पर ठेकेदार ने अभद्रता करते हुए गाली-गलौज की। इस मामले को लेकर नगर परिषद में हंगामा भी हो गया। उधर, ईओ ने इस प्रकरण में जांच बैठा दी है।

नगर परिषद में व्यवस्था को संभालने के लिए होमगार्ड की ड्यूटी लगाई गई है। इसमें कुछ महिला होमगार्ड को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। दो होमगार्ड मेन गेट पर आने-जाने वालों पर नजर रखते हैं। नगर परिषद में आने-जाने वालों के लिए बाहर पार्किग बनाई गई है। कोई भी अपना वाहन अंदर नहीं ले जा सकता है। जबकि स्टाफ को भीतर पार्किग में अपना वाहन खड़ा करना होता है। महिला होमगार्ड का आरोप है कि बृहस्पतिवार को ठेकेदार आशीष गुप्ता बाइक लेकर अंदर आया। उसको पार्किग में बाइक लगाने के लिए कहा। लेकिन उसने बात नहीं मानी और बाइक को रास्ते में ही खड़ा करने लगा। रोका तो उसने मेरे साथ अभद्रता की। गाली-गलौज भी करने लगा। उसे समझाया लेकिन वह नहीं माना। शुक्रवार को वह फिर से कार्यालय आया और मुझे घूरता रहा। विरोध किया तो उसने फिर से अभद्रता की। इस मामले को लेकर नगर परिषद में हंगामा हो गया। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई। महिला होमगार्ड ने ईओ को लिखित में शिकायत दी है।

----------------

वर्जन

महिला होमगार्ड ने लिखित में शिकायत दी है। इस पूरे मामले की जानकारी प्राप्त की जा रही है। जो भी इस मामले में दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

विनोद नेहरा, ईओ नगर परिषद

chat bot
आपका साथी