फ्री होम डिलीवरी से खानपान के ऑनलाइन आर्डर का बढ़ा रुझान

जागरण संवाददाता, अंबाला: बढ़ते स्मार्ट फोन व इंटरनेट साक्षरता ने ऑनलाइन कारोबार जगत में धूम मचा रखी है। पहले जहां मोबाइल, कपड़ों आदि सामान की जमकर खरीददारी की जा रही थी, वहीं युवाओं में अब घर बैठे-बैठे शहर में पंसदीदा खानपान की दुकानों से खरीदारी करने का प्रचलन बढ़ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jan 2019 06:44 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jan 2019 06:44 PM (IST)
फ्री होम डिलीवरी से खानपान के ऑनलाइन आर्डर का बढ़ा रुझान
फ्री होम डिलीवरी से खानपान के ऑनलाइन आर्डर का बढ़ा रुझान

लाइफ स्टाइल..

फोटो नंबर - 15

खाने के सामान में स्पेशल ऑफर पाने की होड़, एक क्लिक कर घर बैठे मंगवा रहे पसंदीदा दुकान से सामान

जागरण संवाददाता, अंबाला: बढ़ते स्मार्ट फोन व इंटरनेट साक्षरता ने ऑनलाइन कारोबार जगत में धूम मचा रखी है। पहले जहां मोबाइल, कपड़ों आदि सामान की जमकर खरीददारी की जा रही थी, वहीं युवाओं में अब घर बैठे-बैठे शहर में पंसदीदा खानपान की दुकानों से खरीदारी करने का प्रचलन बढ़ रहा है। ऑनलाइन ही आर्डर और ई-पेंमेंट करने के बाद फ्री होम डिलवरी के जरिए पसंदीदा खाना चंद मिनटों में घर पहुंच जाता है। इस सर्विस के लिए बाजारों में कुछ निजी कंपनियों उतरकर सामने आई है। जिन्होंने अपनी-अपनी एप तैयार कर रखी है। जिसके जरिए अंबाला की छोटी से लेकर बड़ी व मशहूर दुकानों व रेस्तराओं की लिस्ट देखने को मिलेगी। कोई भी निर्धारित दाम के साथ चल रही 10 से 50 प्रतिशत तक की विशेष छूट को क्लिक करता है और फिर वह अपने मनपसंदीदा व्यंजन बर्गर, पिज्जा, चाऊमिन, मसाला डोसा व होटलों से खाने का आर्डर कर उन्हें बिना किसी परेशानी के घर पर मंगवा लेता है।

------

पैसे के अलावा समय की भी बचत

ऑनलाइन खरीद के प्रचलन से बाजारों के अंदर काउंटर सेल पर काफी असर पड़ा है। उपभोक्ता ऑनलाइन ही आर्डर में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। वहीं, काउंटर पर खाने की कीमत व ऑनलाइन में काफी अंतर है। एक तो पैसे और ऊपर से समय दोनों की बचत के चलते इसका रूझान दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। दुकानदार अजय, सुमित, रिम्पी, मनीष का कहना है कि निजी कंपनियों की इस शुरुआत से काउंटर की अपेक्षा ऑनलाइन सेल में इजाफा जरूर हुआ है। खुद चलकर दुकानों पर पहुंचने वाले लोगों की संख्या निरंतर घटती जा रही है।

------

एक क्लिक करते ही दुकानों का मैन्यू सामने

खाने का मन करें तो केवल एक क्लिक करते ही सभी दुकानों व रेस्तराओं का मैन्यू खुलकर सामने होता है। बता दें कि इन निजी कंपनियों द्वारा शहर की सभी पसंदीदा जगहों व छोटी से छोटी दुकान पर जाकर संपर्क किया जाता है। जिसमें वह दुकानदार से डिस्काउंट लेकर फ्री होम डिलवरी की सहूलियत उपलब्ध करवाते हैं और उन्हें पेमेंट सीधा खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है। निजी कंपनियों से जुड़े ग्राहकों की संख्या व उनके लेनदेन पर ही कंपनी का आमदनी तैयार होती है।

chat bot
आपका साथी