चार दिवसीय ट्रेनर्स वर्कशॉप का समापन

जेसीआइ अंबाला ने जोन ट्रेनर्स वर्कशॉप का आयोजन होटल एमएम कांटीनेंटल में किया। यह वर्कशॉप 2 से शुरू होकर 5 जुलाई तक चली।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Jul 2019 08:20 AM (IST) Updated:Sun, 07 Jul 2019 08:20 AM (IST)
चार दिवसीय ट्रेनर्स वर्कशॉप का समापन
चार दिवसीय ट्रेनर्स वर्कशॉप का समापन

जासं, अंबाला: जेसीआइ अंबाला ने जोन ट्रेनर्स वर्कशॉप का आयोजन होटल एमएम कांटीनेंटल में किया। यह वर्कशॉप 2 से शुरू होकर 5 जुलाई तक चली। कार्यक्रम में ओपनिग मुख्यातिथि जोन प्रेसिडेंट डॉ. राजीव अग्रवाल गेस्ट ऑफ ऑनर व नेशनल डायरेक्टर ट्रेनिग जयेश वगेरा,कीनोट स्पीकर शुभ आदेश मित्तल, इनॉग्रेटर ईवीपी अंकुश गुप्ता, चेयरमैन जोन वाइस प्रेसिडेंट विनीत शर्मा, पायलट फैकल्टी नेशनल ट्रेनर बिदु शाह, फैकल्टी नेशनल ट्रेनर सीए पीयूष बंसल, नेशनल ट्रेनर लोकेश माहेश्वरी मुख्य रूप से शामिल रहे। जयेश वगेरा ने जेसीआइ अंबाला की टीम को स्पेशल पिस से सम्मानित किया और कहा कि नेटकॉन में जेसीआइ अंबाला को अवार्ड से भी नवाजा जाएगा। इस माके पर जेसीआइ अंबाला के प्रधान अनुभव गोयल, आईपीपी निशांत जोशी, सेक्रेटरी अंशुम जिदल, वाइस प्रेसिडेंट रोहन खन्ना, विपिन शर्मा, प्रोजेक्ट चेयरमैन लक्षित अग्रवाल, प्रोजेक्ट डायरेक्टर्स डॉॅ. अरुण गोयल, अभिषेक भसीन, गौरव शर्मा, अनुज बंसल, बृहद मित्तल, निकिता मित्तल, जोन को-ऑर्डिनेटर प्रयास, मीनाक्षी गुप्ता आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी