कार और दो पहिया चलाने की पहले वीडियोग्राफी, फिर मिलेगा लाइसेंस

पहली बार जिले में ड्राइविग लाइसेंस के आवेदन करने वालों के स्टार्ट करने से लेकर गाड़ी चलाने के तौर तरीके की वीडियोग्राफी होगी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 07:00 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 07:00 AM (IST)
कार और दो पहिया चलाने की पहले वीडियोग्राफी, फिर मिलेगा लाइसेंस
कार और दो पहिया चलाने की पहले वीडियोग्राफी, फिर मिलेगा लाइसेंस

जागरण संवाददाता, अंबाला : पहली बार जिले में ड्राइविग लाइसेंस के आवेदन करने वालों के स्टार्ट करने से लेकर गाड़ी चलाने के तौर तरीके की वीडियोग्राफी होगी। यह नई व्यवस्था भिवानी के बाद अब अंबाला शहर में लागू की गई है। एसडीएम अंबाला शहर ने आदेश जारी करते हुए इस पर अमल भी शुरू करा दिया है। अगर गाड़ी चलाते समय जरा भी गलती वीडियो फुटेज में कैद हुई तो आवेदन की फाइल रिजेक्ट होना तय है।

शहर के हुडा ग्राउंड में प्रत्येक सप्ताह में मंगलवार और गुरुवार को ड्राइविग लाइसेंस के लिए आवेदन करने वालों को ट्रायल के लिए अप्वाइंटमेंट दिया जा रहा है। अप्वाइंटमेंट मिलने के बाद वह अपना वाहन लेकर निर्धारित समय पर पहुंचता है। आवेदनकर्ता का नंबर आने पर उसे अपने वाहन को लेकर निर्धारित स्थान पर वीडियो कैमरे के सामने गाड़ी चलाकर दिखाना होता है। इसमें गाड़ी स्टार्ट करने से लेकर चलाने की पल पल की गतिविधयां रिकार्ड की जाती है। रिकार्डिंग देखने के बाद लाइसेंस अथॉरिटी एसडीएम शहर ड्राइविग लाइसेंस की फाइल पास करते हैं। --------------

रिकार्ड में रहेगी वीडियो रिकार्डिंग

कार और दोपहिया वाहन चलाने के लाइसेंस जारी होने से पहले बनाई गई वीडियो को एसडीएम कार्यालय शहर के रिकार्ड में सुरक्षित रखा जा रहा है। जिससे भविष्य में अगर ड्राइविग लाइसेंस धारक के बारे में अगर कोई जरूरी जानकारी अधिकारी करना चाहे तो उसे आसानी होगी।

------------

कई लोग बिना हेलमेट के आए

आवेदनकर्ताओं की गतिविधियों को जब कैमरे में कैद किया जाने लगा तो टेस्ट ले रहे कर्मचारी नींद से जागे। बिना हेलमेट के टेस्ट देने पहुंची युवती को हेलमेट पहनाया। वहीं दूसरी तरफ एक युवक चार पहिया वाहन का टेस्ट तो पूरा ठीक ढंग से दिया, लेकिन वह रिवर्स गियर नहीं लगा सका, इसे देखते हुए लाइसेंट अथॉरिटी एसडीएम अंबाला शहर ने फाइल को रिजेक्ट कर दिया। वर्जन

सरकार की मंशा के अनुरूप लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से यह व्यवस्था बनाई है। इससे गलतियां और चूक की संभावना नहीं होगी।

- सचिन गुप्ता, एसडीएम अंबाला शहर।

chat bot
आपका साथी