फडी वालों की बिजली सप्लाई बंद करना गलत : ओंकार ¨सह

इनेलो व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष ओंकार ¨सह ने कहा कि अंबाला कैंट सब्जी मंडी में फड़ीवालों से अवैध वसूली न होने पर उनकी बिजली व पानी सप्लाई काटना गलत है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Feb 2019 10:16 AM (IST) Updated:Sun, 24 Feb 2019 10:16 AM (IST)
फडी वालों की बिजली सप्लाई बंद करना गलत : ओंकार ¨सह
फडी वालों की बिजली सप्लाई बंद करना गलत : ओंकार ¨सह

जागरण संवाददाता, अंबाला : इनेलो व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष ओंकार ¨सह ने कहा कि अंबाला कैंट सब्जी मंडी में फड़ीवालों से अवैध वसूली न होने पर उनकी बिजली व पानी सप्लाई काटना गलत है। वे शिनवार को फड़ीवालों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि फड़ीवालों ने बताया कि उन पर अवैध किराया वसूलने के लिए दबाव बनाने के लिए पिछले ग्राउंड की लाइट काट दी गई है, जिसके कारण उन्हें अंधेरे में दुकानदारी करनी पड़ रही है। इतना ही नहीं उनका पीने का पानी बंद कर दिया गया, जबकि जहां पर वे फड़ लगाते हैं, वहां पर भी कूड़े का ढेर लगा दिया गया है। उन्होंने बताया कि आढ़तियों के आगे बैठे हुए फड़ीवालों से मालूम हुआ कि आढ़ती उनसे 4000 से 7000 प्रतिमाह किराया वसूल रहे हैं और प्रत्येक आढ़ती के आगे 8 से 10 फड़ी वाले बैठे हैं। उन्होंने मांग की कि प्रशासन को तुरंत इसका संज्ञान लेते हुए गरीब फड़ीवालों को निशुल्क साथ उपलब्ध कराना चाहिए। साथ ही बिजली, पानी, सफाई व्यवस्था सुचारू करवाई जाए। उन्होंने कहा कि इस तरह की अवैध वसूली पर भी शिकंजा कसा जाए। इस अवसर पर राजेश शर्मा, सोमनाथ बोह, कुलबीर ¨सह, तुषार कौशिक, मेहर ¨सह जाट, सुखप्रीत सेठी, अंकुर चौधरी, ऋषि ¨कगर, राजेश नरुला, दर्शन ¨सह, मनजीत ¨सह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी