47 करोड़ की लागत से बनने वाले डॉक्टरों के क्वार्टरों का शिलान्यास

कर्मचारियों को रिहायसी सुविधाएं उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकता है। इसी के तहत स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ के लिए 47 करोड़ 20 लाख रुपये की लागत से रिहायसी मकान बनाये जाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Mar 2019 10:00 AM (IST) Updated:Fri, 08 Mar 2019 10:00 AM (IST)
47 करोड़ की लागत से बनने वाले डॉक्टरों के क्वार्टरों का शिलान्यास
47 करोड़ की लागत से बनने वाले डॉक्टरों के क्वार्टरों का शिलान्यास

जागरण संवाददाता, अंबाला : कर्मचारियों को रिहायसी सुविधाएं उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकता है। इसी के तहत स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ के लिए 47 करोड़ 20 लाख रुपये की लागत से रिहायसी मकान बनाये जाएंगे। यह बातें स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने छावनी के नागरिक अस्पताल में शिलान्यास पट्ट का अनावरण करने के दौरान कही। उन्होंने कहा कि अस्पताल के साथ ही 100 फ्लैट बनेंगे जिनमें 90-3-बीएचके और दस 2-बीएचके होंगे। अस्पताल की रिहायसी मकानों के साथ कनेक्टीविटी रहेगी। कहा कि इन फ्लेट्स में हर प्रकार की जरूरती और बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जायेंगी। इस दौरान उपायुक्त शरणदीप कौर बराड, सिविल सर्जन डॉ. संतलाल लाल वर्मा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी