गणतंत्र दिवस पर रेलवे पर अलर्ट, डॉग स्क्वॉयड के साथ ही चेकिग

गणतंत्र दिवस को लेकर अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। सोमवार को जीआरपी और आरपीएफ ने मोर्चा संभाला।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Jan 2020 09:03 AM (IST) Updated:Tue, 21 Jan 2020 09:03 AM (IST)
गणतंत्र दिवस पर रेलवे पर अलर्ट, डॉग स्क्वॉयड के साथ ही चेकिग
गणतंत्र दिवस पर रेलवे पर अलर्ट, डॉग स्क्वॉयड के साथ ही चेकिग

जागरण संवाददाता, अंबाला:

गणतंत्र दिवस को लेकर अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर अलर्ट जारी कर दिया गया है। सोमवार को जीआरपी और आरपीएफ ने मोर्चा संभाला। टीम बनाकर रेलवे स्टेशन के चप्पे-चप्पे पर चेकिग की गई। डॉग स्क्वॉयड के साथ टीम ने शाम को घंटो चेकिग अभियान चलाया। रेलवे, वेंडरों, वेटिग रूम, प्लेटफॉर्म आदि स्थानों पर पुलिस ने चेकिग की। हालांकि पुलिस को इस दौरान कुछ नहीं मिला। जीआरपी एसएचओ राम बच्चन और आरपीएफ प्रभारी दीपक कुमार के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। इस दौरान डॉग स्क्वॉयड से ट्रेनों में चेकिग की गई। तो दूसरी ओर आने-जाने वाले यात्रियों के सामान की भी जांच की गई। गणतंत्र दिवस को लेकर रोजाना चेकिग अभियान चलाया जाएगा।

------------

फोटो--- 42

आरपीएफ ने तैयार किया मोर्चा

रेलवे स्टेशन पर पूछताछ केंद्र पर बनाया गया प्लास्टिक के कट्टो से मोर्चा बनाया गया था। जो कुछ दिनों पहले टूट गया था। लेकिन जीआरपी ने सख्ती करते हुए मोर्चे को फिर से तैयार कर लिया है। ताकि आने-जाने वाले लोगों पर निगरानी की जा सकें। संदिग्ध लोगों पर नजर भी रखनी शुरू कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी