थाने पहुंचा मकान मालिकों-किराएदारों का विवाद

जागरण संवाददाता, अंबाला : मकान मालिक तथा किराएदारों में चल रहा विवाद आखिरकार थाने पहुंच गया है। शनिव

By Edited By: Publish:Sat, 18 Oct 2014 08:45 PM (IST) Updated:Sat, 18 Oct 2014 08:45 PM (IST)
थाने पहुंचा मकान मालिकों-किराएदारों का विवाद

जागरण संवाददाता, अंबाला : मकान मालिक तथा किराएदारों में चल रहा विवाद आखिरकार थाने पहुंच गया है। शनिवार सुबह छावनी के मोची मोहल्ले में हुई हाथापाई के बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर संगीन आरोप लगाए हैं। किराएदार महिला ने मारपीट व बदसलूकी की बात कही है, जबकि मकान मालिकों का कहना है कि पिछले लंबे समय से यह महिला बिना किराया दिए जबरदस्ती रह रही है, जब वह कोई काम करते हैं तो उसके अड़चने पैदा करती है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

सुबह करीब नौ बजे मोची मंडी स्थित बाल मुकुंद मंदिर परिसर में किराएदारों व मकान मालिकों का झगड़ा हो गया। विवाद इस कदर बढ़ा की दोनों पक्षों में लात घूंसे चले, जिसमें किराएदार महिला के कपड़े फट गए। महिला के पति ने बीच बचाव करके झगड़ा छुड़वाया। इस दौरान घटनास्थल पर भीड़ एकत्रित हो गई। इसके बाद दोनों पक्ष छावनी के सदर पुलिस थाने में पहुंचे तथा अपने अपने पक्ष रखे। किराएदार आरती ने मकान मालिक दिवाकर, उसकी पत्‍ि‌न रजनी तथा अन्य किराएदार माया पर उससे मारपीट करने के आरोप लगाए हैं। आरती ने अपनी शिकायत में दिवाकर पर विवाद के दौरान उससे बदसलूकी करने की बात कही है, जिसमें उसके कपड़े फट गए।

उधर, मकान मालिक दिवाकर ने तमाम आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि पिछले कई सालों से बिना किराया दिए रह रही है। जब भी वे कोई काम करने लगते है तो वह अड़ंगा डालती है, महिलाओं को अधिकार दिलवाने के लिए बनाए गए कानूनों का दुरुपयोग करके उन्हें झूठे मामलों में फंसाने की धमकी देती है। शनिवार को भी जब वह अपने कमरों की मरम्मत करवा रहे थे, तो आरती ने उनके मजदूरों को वहां से भाग दिया, इसी बात पर विवाद हुआ।

chat bot
आपका साथी