केमिकल कंपनी में भीषण आग, पास का गांव खाली कराया गया

आग इतनी भीषण थी कि इसका धुआं दूर-दूर तक दिखाई दिया। आग की सूचना मिलते ही भरुच-सूरत और अंकलेश्वर से 15 फायर फाइटर बुलाए गए।

By Abhishek Pratap SinghEdited By: Publish:Sun, 05 Feb 2017 03:09 AM (IST) Updated:Sun, 05 Feb 2017 03:14 AM (IST)
केमिकल कंपनी में भीषण आग, पास का गांव खाली कराया गया
केमिकल कंपनी में भीषण आग, पास का गांव खाली कराया गया

भरुच, जेएनएन। दहेज की स्टर्लिंग केमिकल कंपनी में भीषण आग लग गई। इस आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियों ने लगातार मशक्कत की। रात 11 बजे तक आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया। इस आग से किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आसपास के गांवों को खाली करवा दिया गया है।

पौने तीन करोड़ की कार देखते ही देखते खाक हो गई

आग इतनी भीषण थी कि इसका धुआं दूर-दूर तक दिखाई दिया। आग की सूचना मिलते ही भरुच-सूरत और अंकलेश्वर से 15 फायर फाइटर बुलाए गए। बाद में सांसद अरुण सिंह राणा भी घटनास्थल पर पहुंच गए। आग से कोई जनहानि न हो, इसलिए पास के गांव अभेटा को खाली करवा लिया गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

पाकिस्तानी छात्र बोला, हम मित्र नहीं, एक परिवार हैं

chat bot
आपका साथी