Vikas Dubey Web Series: विकास दुबे से पहले श्रीप्रकाश शुक्ला समेत इन गैंगस्टर्स पर भी बन चुकी हैं वेब सीरीज़, जानिए पूरी डिटेल

Vikas Dubey Web Series पूर्वांचल में कहर मचाने वाले श्रीप्रकाश शुक्ला और बृजेश सिंह जैसे गैंगस्टर पर भी वेब सीरीज़ बन चुकी है। जानिए पूरी डिटेल...

By Rajat SinghEdited By: Publish:Tue, 21 Jul 2020 01:42 PM (IST) Updated:Thu, 23 Jul 2020 07:44 AM (IST)
Vikas Dubey Web Series: विकास दुबे से पहले श्रीप्रकाश शुक्ला समेत इन गैंगस्टर्स पर भी बन चुकी हैं वेब सीरीज़, जानिए पूरी डिटेल
Vikas Dubey Web Series: विकास दुबे से पहले श्रीप्रकाश शुक्ला समेत इन गैंगस्टर्स पर भी बन चुकी हैं वेब सीरीज़, जानिए पूरी डिटेल

नई दिल्ली,जेएनएन। Vikas Dubey Web Series: वेब सीरीज़ की दुनिया में शुरू से क्राइम और थ्रिलर का कब्जा रहा है। गैंगस्टर के असली जीवन पर नारकोज़ जैसी फेमस वेब सीरीज़ बन चुकी है। ऐसे में हाल ही में मारे गए गैंगस्टर विकास दुबे के ऊपर 'हनक' नाम की वेब सीरीज़ बन रही है, जिसे इस साल के अंत में रिलीज़ किया जाना है। हालांकि, यह पहली बार नहीं है, जब किसी भारतीय गैंगस्टर के ऊपर वेब सीरीज़ बन रही हो। इससे पहले श्रीप्रकाश शुक्ला समेत कई गैंगस्टर की कहानी को वेब सीरीज़ की दुनिया में उतारा जा चुका है। आइए जानते हैं...

श्रीप्रकाश शुक्ला- कभी उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार तक अपने आंतक से ख़ौफ मचाने वाले गैंगस्टर श्रीप्रकाश शुक्ला पर फ़िल्म और वेब सीरीज़ दोनों बन चुकी है। ज़ी-5 की वेब सीरीज़ रंगबाज़ की कहानी श्रीप्रकाश शुक्ला से ही प्रेरित है। वेब सीरीज़ में श्री प्रकाश का किरदार शाकिब सलीम ने निभाया है। वहीं, हिंदी सिनेमा में शहर नाम की फ़िल्म बनी है, जिसमें अरशद वारसी पुलिस वाले के किरदार में हैं। इसमें भी श्रीप्रकाश शुक्ला की कहानी दिखाई गई है।

आनंदपाल सिंह- रंगबाज़ को मिली सफलता से प्रभावित होकर, इसका दूसरा सीज़न 'रंगबाज़ फिर से' आया। इस वेब सीरीज़ का मुख्य किरदार आनंदपाल सिंह से प्रभावित था। वेब सीरीज़ में अमरपाल सिंह (आनंदपाल से प्रभावित) का किरदार जिमी शेरगिल ने निभाया। वहीं, इसमें जीशान अय्यूब भी अहम भूमिका में नज़र आए।

बृजेश सिंह- साल 2020 में लॉकडाउन के समय में क्रांति प्रकाश झा स्टारर वेब सीरीज़ रक्तांचल आई। एमएक्स प्लेयर की वेब सीरीज़ में 80 के दशक में पूर्वांचल के दो फेमस गैंगस्टर की आपसी रंजिश की सच्ची कहानी दिखाई है। हालांकि, वेब सीरीज़ वालों ने यह नहीं बताया कि सीरीज़ किस पर आधारित है। लेकिन सीरीज़ की कहानी पूर्वांचल के फेमस गैंगस्टर बृजेश सिंह और मुख़्तार अंसारी की आपसी रंजिश की कहानी से मिलती-जुतली है। 

ऑटो शंकर- 80 के दशक में चेन्नई में ऑटो शंकर नाम के सीरियल किलर और क्रिमिनल का काफी ख़ौफ था। ज़ी-5 की वेब सीरीज़ ऑटो शंकर, इसी क्रिमिनल और गैंगस्टर की लाइफ से प्रभावित है। इसे तमिल समेत कई भाषाओं में रिलीज़ किया गया है।

इसे भी पढ़िएः  2 हफ्ते के अंदर अमेज़न प्राइम वीडियो लेकर आ रहा है ये 5 नई वेब सीरीज़ और फ़िल्में

इन वेब सीरीज़ के अलावा कई फिक्शनल वेब सीरीज़ भी बनी हैं, जिसमें गैंगस्टर्स और क्राइम को प्रमुखता से दिखाया गया है। जैसे अमेज़न प्राइम वीडियो की वेब सीरीज़ मिर्ज़ापुर में पूर्वांचल में होने वाले अवैध बंदूख के बिजनेस को दिखाया गया है। वहीं, नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज़ 'जामताड़ाः सबका नंबर आएगा' में साइबर क्राइम और बैंक फ्रॉड की सच्ची कहानी दिखाई गई है।

वहीं, अगर इंग्लिश वेब सीरीज़ की बात करें, तो नेटफ्लिक्स ओरिजिनल नारकोज़ इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। मैक्सिको के ड्रग रैकेट और पाब्लो एस्कोबार की कहानी इसमें दिखाई है। इसके अलग-अलग सीज़न में अलग-अलग गैंगस्टर को फिल्माया गया है। इसके अलावा ऐसी वेब सीरीज़ की फेहरिस्त काफी लंबी है।

chat bot
आपका साथी