Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amazon Prime Upcoming Films & Series: 2 हफ्ते के अंदर अमेज़न प्राइम वीडियो लेकर आ रहा है ये 5 नई वेब सीरीज़ और फ़िल्में

    By Rajat SinghEdited By:
    Updated: Thu, 23 Jul 2020 07:38 AM (IST)

    Amazon Prime Video Upcoming Films Series 4 नई फ़िल्में और एक वेब सीरीज़ आने वाले दो हफ्ते में आपको देखने को मिलेगी। जानिए पूरी डिटेल

    Amazon Prime Upcoming Films & Series: 2 हफ्ते के अंदर अमेज़न प्राइम वीडियो लेकर आ रहा है ये 5 नई वेब सीरीज़ और फ़िल्में

     नई दिल्ली, जेएनएन। Amazon Prime Video Upcoming Films & Web Series: अमेज़न प्राइम वीडियो इस वक्त एक के बाद एक लगातार फ़िल्में और वेब सीरीज़ लेकर आ रहा है। पिछले कुछ समय से थिएटर्स बंद हैं।  ऐसे में अमेज़न अपने दर्शकों को आकर्षित करने के लिए लगातार नई फ़िल्में और वेब सीरीज़ लेकर आ रहा है। इसमें बॉलीवुड फ़िल्म शकुंतला देवी से लेकर हॉलीवुड फ़िल्म जैमिनी मैन तक शामिल है। इस लिस्ट में सिर्फ़ फ़िल्में ही नहीं, बल्कि इसमें म्यूज़िकल वेब सीरीज़ 'बंदिश बैंडिट्स' भी शामिल है। आइए जानते हैं...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. जैमिनी मैन (Gemini Man)- इसकी लिस्ट की शुरुआथ जैमिनी मैन के साथ हो रही है। यह साल 2019 में रिलीज़ हुई एक साइंस फिक्शन फ़िल्म है। विल स्मिथ स्टारर इस फ़िल्म को एंग ली ने निर्देशित किया है। फ़िल्म को अपने विचुअल्स इफैक्ट्स के लिए काफी तारीफें मिल चुकी हैं। यह हॉलीवुड की एक्शन फ़िल्म 22 जुलाई को स्ट्रीम होगी। 

    2. फ्रैंच बिरियानी (French Biriyani)- फ्रैंच बिरियानी एक कन्नड़ फ़िल्म है। स्टैंडअप कॉमेडियन और यूट्यूब स्टार दानिश सेठ की पहली फ़िल्म है। इस फ़िल्म को भी थिएटर्स रिलीज़ के लिए बनाया गया था। हालांकि, थिएटर्स बंद होने के बाद इसे यहां रिलीज़ किया जा रहा है। फ़िल्म दर्शकों को 24 जुलाई को देखने को मिलेगी। 

    इसे भी पढ़िए- Vikas Dubey Web Series: विकास दुबे से पहले श्रीप्रकाश शुक्ला समेत इन गैंगस्टर पर भी बन चुकी है वेब सीरीज़, जानिए पूरी डिटेल

    3. बर्ड ऑफ़ प्रे (Birds of Prey)- बर्ड ऑफ़ प्रे डीसी कॉमिक्स की फ़िल्म है। इस फ़िल्म को साल 2020 में जनवरी में रिलीज़ किया गया था। डीसी फैंस को इस फ़िल्म का ओटीटी पर बेसब्री से इंतज़ार है। ऐसे में उनके लिए खु़श ख़बरी है, क्योंकि फ़िल्म 29 जुलाई को अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है। 

    4. शकुंतला देवी (Shakuntala Devi)- विद्या बालन स्टारर फ़िल्म शकुंतला देवी को थिएटर्स में रिलीज़ किया जाना था। लेकिन अब यह सीधे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आ रही है। इस फ़िल्म में ह्यूमन कम्प्यूटर के नाम से फेमस गणित जीनियस शकुंतला देवी की कहानी दिखाई जा रही है। फ़िल्म में विद्या बालन शकुंतला देवी का किरदार निभा रही हैं। यह फ़िल्म 31 जुलाई को रिलीज़ हो रही है। 

    5. बंदिश बैंडिट्स (Bandish Bandits)- अमेज़न प्राइम वीडिया अभी तक लगभग हर जॉनर में सीरीज़ लेकर आ चुका है। अब वह पहली बार म्यूज़िकल ड्रामा वेब सीरीज़ भी लेकर आ रहा है। बंदिश बैंडिट्स नाम की इस वेब सीरीज़ के साथ शंकर-एहसान-लॉ की जोड़ी अपना डिजिटल डेब्यू कर रही है। वेब सीरीज़ में क्लासिकल म्यूज़िक और पॉप म्यूज़िक का कॉम्बिनेशन दिखाया जाएगा। यह वेब सीरीज़ 4 अगस्त को रिलीज़ होगी।