OTT Release This Weekend: राम सेतु, फ्रेडी, कला... इस वीकेंड ओटीटी पर देख सकते हैं ये बॉलीवुड फिल्में और सीरीज

OTT Release This Weekend इस हफ्ते ओटीटी पर फिल्मों की लम्बी लाइन है। अगर सिनेमाघरों में जाने का मूड नहीं है तो घर के आराम में फिल्में देख सकते हैं। इस हफ्ते कई ऐसी फिल्में आयी हैं जो सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हुई हैं।

By Manoj VashisthEdited By: Publish:Fri, 02 Dec 2022 09:05 PM (IST) Updated:Fri, 02 Dec 2022 09:05 PM (IST)
OTT Release This Weekend: राम सेतु, फ्रेडी, कला... इस वीकेंड ओटीटी पर देख सकते हैं ये बॉलीवुड फिल्में और सीरीज
OTT Web Series and Movies This Weekend. Photo- Instagram

नई दिल्ली, जेएनएन। यह साल ओटीटी स्पेस के विस्तार के लिए याद किया जाएगा। विभिन्न ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई फिल्में सीधे रिलीज हुईं और ये सिलसिला दिसम्बर में जारी है। साल के आखिरी महीने के पहले वीकेंड में कई फिल्में रिलीज हो रही हैं, जिनके साथ आप अपने वीकेंड को खास बना सकते हैं। हिंदी की नई वेब सीरीज के मामले में यह वीकेंड सूखा रहेगा। हालांकि, दूसरी भाषाओं का कंटेंट देखना चाहते हैं तो विकल्प मौजूद हैं।

राम सेतु

प्राइम वीडियो पर अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडिज और नुसरत भरूचा स्टारर फिल्म स्ट्रीम हो चुकी है। हालांकि, अभी यह रेंटल पर ही उपलब्ध है। 200 रुपये के रेंटल पर वो लोग भी इसे देख सकते हैं, जिनके पास प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन नहीं है। प्लेटफॉर्म के ग्राहकों को मुफ्त देखने के लिए अभी कुछ दिन इंतजार करना पड़ेगा। 

कला

नेटफ्लिक्स पर कला रिलीज हो चुकी है। यह पीरियड थ्रिलर फिल्म है। अन्विता दत्त निर्देशित फिल्म में तृप्ति डिमरी और बाबिल खान ने लीड रोल निभाये हैं। बाबिल का यह अभिनय की दुनिया में डेब्यू है। 

रिव्यू: बाबिल खान और तृप्ति डिमरी के शानदार अभिनय से सजी है फिल्म, सुरों की महफिल जैसी है 'कला'

फ्रेडी

डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर कार्तिक आर्यन की फ्रेडी देख सकते हैं। यह साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है। शशांक घोष ने निर्देशन किया है। अलाया एफ फीमेल लीड हैं। फ्रेडी को क्रिटिक्स की मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली है। हालांकि, कार्तिक के अभिनय को सभी ने सराहा है। कार्तिक के फैन हैं और थ्रिलर फिल्मों के शौकीन तो इसे ट्राइ कर सकते हैं।

रिव्यू: कार्तिक आर्यन ने किया प्यार का सफल पंचनामा, प्रेडिक्टेबल कहानी से हुआ रोमांच का मर्डर

इंडिया लॉकडाउन

जी5 पर रिलीज मधुर भंडारकर निर्देशित इंडिया लॉकडाउन आ चुकी है। यह सोशल ड्रामा फिल्म है, जिसमें पैनडेमिक के दौरान विभिन्न आय वर्ग के लोगों के जीवन पर पड़े असर को दिखाया गया है। श्वेता बसु प्रसाद, आहना कुमार, प्रतीक बब्बर, सई तम्हनकर और प्रकाश बेलावाड़ी ने मुख्य किरदार निभाये हैं। 

रिव्यू: मधुर भंडारकर की फिल्म को देखकर कोरोना महामारी के दौरान की कड़वी यादें हो जाएंगी ताजा

मॉन्स्टर

मलयालम फिल्म मॉन्स्टर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर हिंदी में भी रिलीज की जा रही है। इस फिल्म में मोहनलाल लीड रोल में हैं। उन्होंने सिख कैरेक्टर प्ले किया है। 

डेटबाजी 

डेटबाजी रिएलिटी शो है, जो अमेजन मिनी टीवी पर स्ट्रीम किया जा रहा है। इस शो को रित्विक धनजानी होस्ट कर रहे हैं। शो में कपल्स को डेटिंग के लिए इनवाइट किया जाएगा, मगर ट्विस्ट यह है कि डेट का चुनाव माता-पिता करेंगे। इस रिएलिट शो में इनाम भी रखे गये हैं।

तथास्तु 

तथास्तु स्टैंड अप कॉमेडी शो है, जिसे जाकिर खान संचालित कर रहे हैं। शो प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है। कॉमेडी और जोक्स का शौक है तो इस शो के साथ टाइम पास कर सकते हैं। 

वधांधी 

यह तमिल भाषा में बनी क्राइम सीरीज है। मलयालम, हिंदी, कन्नड़ और तेलुगु भाषाओं में प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की गयी है। 

chat bot
आपका साथी