दूसरे पायदान पर पहुंचा 'ये है मोहब्बतें'

हर बार की तरह इस बार भी ‘दीया और बाती हम’ ने 5.6 टीवीआर रैंकिंग के साथ पहले स्थान पर काबिज है। उधर 'कुमकुम भाग्य' की रैंकिंग में भी सुधार देखा गया है और कलर्स चैनल पर दिखाए जाने वाला शो 'उड़ान' भी टॉप टेन में जगह बनाने में सफल

By Monika SharmaEdited By: Publish:Mon, 29 Dec 2014 02:36 PM (IST) Updated:Mon, 29 Dec 2014 02:49 PM (IST)
दूसरे पायदान पर पहुंचा 'ये है मोहब्बतें'

मुंबई। हर बार की तरह इस बार भी ‘दीया और बाती हम’ ने 5.6 टीवीआर रैंकिंग के साथ पहले स्थान पर काबिज है। उधर 'कुमकुम भाग्य' की रैंकिंग में भी सुधार देखा गया है और कलर्स चैनल पर दिखाए जाने वाला शो 'उड़ान' भी टॉप टेन में जगह बनाने में सफल रहा है। वहीं इस बार ‘ये है मोहब्बते’ भी काफी समय बाद दूसरे स्थान पर रहा। आइए जानते हैं अन्य शो की रेटिंग के बारे में:

इसलिए 'दीया और बाती हम' में नहीं हुई भाभो की मौत

टीवीआर (टेलीवीजन व्यूवर रेटिंग) में सप्ताह के टॉप टीवी शो
दीया और बाती हम: 5.6
ये है मोहब्बतें: 4.8
कुमकुम भाग्य: 4.7
ये रिश्ता क्या कहलाता है: 4.4
साथ निभाना साथिया: 4
तारक मेहता का उल्टा चश्मा, ससुराल सिमर का, जमाई राजा और उड़ान: 3.3
जोधा अकबर :- 3.2

रिश्तों को जानने के लिए रिश्ते बनाने जरूरी नहीं: एकता कपूर


टीवीआर (टेलीवीजन व्यूवर रेटिंग) में सप्ताह के लोवर रैंकर
स्टार प्लस का शो ‘सुहानी सी एक लड़की’ की टीवीआर रेटिंग में इस सप्ताह सुधार देखने को मिला है। इस शो की टीवीआर रेटिंग 2.7 है। उधर स्टार प्लस का दूसरा शो ‘एक वीर की अरदास वीरा’ भी औसतन अच्छा कर रहा है। बात करें दूसरे चैनल की तो लाइफ ऑके का नया शो ‘महाकुंभ’ की शुरुआत ठीक रही। इसकी टीवीआर रेटिंग 1.6 है जिसे चैनल के मुताबिक काफी अच्छा माना जा रहा है।

जीआरपी (ग्रोस रेटिंग पॉइंट) में सप्ताह के टॉप चैनल्स


स्टार प्लस: 301
कलर्स: 236
जीटीवी: 224
लाइफ ओके: 155
सब टीवी: 147
सोनी: 113

सीरियल की कहानी से जोड़ा जाएगा सच्चे हादसे का सच

chat bot
आपका साथी