Sara Khan Ali Merchant: Ex हसबैंड की हरकतों से परेशान हो गई हैं सारा खान, कहा- 'पब्लिसिटी का भूखा इंसान'

बता दें कि सारा खान और अली मर्चेंट ने साल 2010 में बिग बॉस के घर में शादी की थी। शो के दौरान दोनों एक दूसरे के करीब आए और उन्हें प्यार हो गया था। वहीं शो से बाहर आते ही दो महीने में इनका रिश्ता खत्म हो गया था।

By Priti KushwahaEdited By: Publish:Wed, 23 Nov 2022 01:01 PM (IST) Updated:Wed, 23 Nov 2022 01:01 PM (IST)
Sara Khan Ali Merchant: Ex हसबैंड की हरकतों से परेशान हो गई हैं सारा खान, कहा- 'पब्लिसिटी का भूखा इंसान'
Photo Credit : Sara Khan Ali Merchant Instagram Photos Screenshot

नई दिल्ली, जेएनएन। Sara Khan On Ex Husband Ali Merchant: एक्ट्रेस सारा खान को टीवी शो 'बिदाई' में अपने साधना के रोल से खास पहचान मिली है। सार खान एक्टिंग के साथ अपनी बोल्डनेस की वजह से काफी सुर्खियां बटोरती हैं। वहीं सारा पर्सनल लाइफ को लेकर भी आए दिन खबरों में छाई रहती हैं। इसी बीच सारा खान एक बार फिर से लाइमलाइट में आ चुकी हैं। सारा ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में फिर से एक्स हसबैंड अली मर्चेंट पर आरोप लगाये हैं। उन्होंने कहा कि वो लाइफ में आगे बढ़ चुकी हैं, लेकिन उनके एक्स हसबैंड अभी भी पिछली बातों में उलझे हुए हैं और एक्ट्रेस के पीछे पड़े हैं।

सारा ने लगाए पति पर गंभीर आरोप

सारा खान ने हाल ही में सिद्धार्थ कानन को इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू में सारा ने अपनी लव लाइफ को लेकर कई सारे खुलासे किए हैं। इस इंटरव्यू में सारा के साथ उनके ब्वॉयफ्रेंड शांतनु राजे भी मौजूद थे। इस दौरा सिद्धार्थ ने दोनों से पूछा कि क्या उन्हें अभी भी अली मर्चेंट के होने से कोई फर्क पड़ता है? इस पर शांतनु कहते हैं कि जब अली ने कंगना रनोट के रियलिटी शो लॉकअप में हिस्सा लिया था, उस वक्त उन्हें अली को लेकर जरा भी इनसिक्योरिटी महसूस नहीं हुई थी। क्योंकि उन्हें पता था कि सारा अब अली को बिल्कुल भी भाव नहीं देने वाली हैं। वो काफी आगे बढ़ चुकी है।

View this post on Instagram

A post shared by Sara Khan (@ssarakhan)

 

मेरे और अली के रिश्ते इतने अच्छे नहीं

सारा से जब इंटरव्यू में पूछा गया कि क्या अली अब उनके दोस्त बनकर रहना चाहते हैं। इस सवाल पर सारा ने बड़ा सा ना बोला। उन्होंने कहा कि 'अब मेरे और अली के रिश्ते इतने अच्छे नहीं कि हम दोस्त बनकर रहें। फिलहाल अब वक्त हो चुका है कि उन्हें मूव ऑन कर लेना चाहिये। जब देखो वो हैलो करने आ जाते हैं। मुझे ये नहीं चाहिये।'

View this post on Instagram

A post shared by Sara Khan (@ssarakhan)

पब्लिसिटी के लिए मरते हैं अली

सारा खान ने आगे कहा, 'मेरे जैसी लड़की अली की दोस्त नहीं बन सकती है। मेरे अंदर इतना दिमाग नहीं था, मैं उस वक्त काफी छोटी थी। अब जो हुआ सो हुआ। वो इंसान आज भी वो ऐसा कंट्रोवर्सी का पॉइंट ढूंढता है। ये कहना गलत नहीं होगा कि अली पब्लिसिटी का भूखा इंसान है। जहां देखा कि मैं हूं और आस-पास मीडिया है। फौरन उठ कर खड़ा हो जाता है।'

यह भी पढ़ें: Akshra Singh Video: लाइव परफॉर्मेंस में एक शख्स ने अक्षरा सिंह के साथ की बदतमीजी, स्टेज पर चढ़कर उनके ऊपर...

यह भी पढ़ें: KBC 14: कंटेस्टेंट ने लगाई ​अमिताभ बच्चन को जमकर फटकार, कुर्सी छोड़ते हुए बिग बी कहा- मुझे गेम नहीं खेलना है

chat bot
आपका साथी