नेपाल में 'बुद्ध' की स्क्रीनिंग पर रोक

गौतम बुद्ध के जीवन पर आधारित जीटीवी के नए सीरियल 'बुद्ध' पर नेपाल में विवाद खड़ा हो गया है। सीरियल में बुद्ध के जन्मस्थान को भारत में दिखाए जाने के विरोध में नेपाल के केबल टीवी एसोसिएशन ने धारावाहिक की स्क्रीनिंग पर रोक लगा दी। इससे लाखों लोग रविवार को इसका पहला एपिसोड नहीं देख सके। नेपाल केबल टीवी एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधी

By Edited By: Publish:Sun, 08 Sep 2013 11:42 PM (IST) Updated:Mon, 09 Sep 2013 12:30 PM (IST)
नेपाल में 'बुद्ध' की स्क्रीनिंग पर रोक

काठमांडू। गौतम बुद्ध के जीवन पर आधारित जीटीवी के नए सीरियल 'बुद्ध' पर नेपाल में विवाद खड़ा हो गया है। सीरियल में बुद्ध के जन्मस्थान को भारत में दिखाए जाने के विरोध में नेपाल के केबल टीवी एसोसिएशन ने धारावाहिक की स्क्रीनिंग पर रोक लगा दी। इससे लाखों लोग रविवार को इसका पहला एपिसोड नहीं देख सके।

नेपाल केबल टीवी एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर पराजुली ने कहा, 'फेसबुक और ट्विटर जैसी सोशल नेटवर्किग साइटों पर सीरियल के खिलाफ आ रही प्रतिक्रियाओं को देखते हुए स्क्रीनिंग प्रतिबंधित कर दी गई है ताकि लोगों की भावनाएं आहत न हों।' सीरियल में दावा किया गया है कि बुद्ध का जन्म भारत में हुआ था और उनकी परवरिश उत्तर भारत में ही हुई थी। सुधीर ने कहा कि दुनिया जानती है कि बुद्ध का जन्म नेपाल के लुंबिनी में हुआ था। इस बीच सोशल मीडिया पर विवाद बढ़ता देख धारावाहिक में अहम भूमिका निभा रहे अभिनेता कबीर बेदी ने ट्वीट कर लोगों से माफी मांगी। उन्होंने कहा, हमारी गलती से जिनकी भावनाएं आहत हुईं, मैं उन सभी से माफी मांगता हूं।'

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी