Bigg Boss 13: सनी लियोनी से छेड़छाड़ विवाद पर पारस छाबड़ा की गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी ने दिया ये जवाब!

Paras Chhabra Girlfriend Akanksha Puri on Sunny Leone accusations पारस छाबड़ा की गर्लफ्रेंड आकांषा पूरी ने सनी लियोनी विवाद पर अपनी बात कही हैंl

By Rupesh KumarEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 04:51 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 04:53 PM (IST)
Bigg Boss 13: सनी लियोनी से छेड़छाड़ विवाद पर पारस छाबड़ा की गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी ने दिया ये जवाब!
Bigg Boss 13: सनी लियोनी से छेड़छाड़ विवाद पर पारस छाबड़ा की गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी ने दिया ये जवाब!

नई दिल्ली, जेएनएनl बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा के बारे में हाल ही में एक खबर वायरल हुई थी कि सनी लियोनी ने उनपर स्पिल्ट्स विला शो की शूटिंग के दौरान बदतमीजी करने का आरोप लगाया थाl इसके बाद सनी लियोनी ने शो के निर्माताओं से शो के लांच पर पारस को नहीं बुलाने का निवेदन किया थाl

अब इसपर पारस छाबड़ा की गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी ने अपनी बात रखी हैंl उन्होंने पारस छाबड़ा का पक्ष लेते हुए कहा है, ‘निश्चित रूप से यह एक बड़ा विवाद था लेकिन मैं सिर्फ एक बात समझना चाहती हूं कि सनी द्वारा आरोप लगाने का केवल एक हिस्सा ही क्यों उजागर किया जा रहा है। उनकी बाद की रिपोर्टों में उन्होंने इससे इनकार कर दिया थाl इस बारे में मेरी उनसे कोई बात नहीं हुई थी। मैंने कभी भी स्प्लिट्स विला नहीं देखा था क्योंकि यह मेरा शो नहीं है लेकिन पारस ने खुद मुझे इस बारे में बताया था। उन्होंने यह भी कहा कि इस अफवाह ने उनके पक्ष में काम किया क्योंकि उन्होंने न केवल इस खेल को जीता, बल्कि यह सीजन भी बेहद लोकप्रिय हुआ।’

 

View this post on Instagram

#Repost @parasvchhabrra (@get_repost) ・・・ कुछ रिश्ते मुनाफा नहीं देते, पर अमीर जरूर बना देते हैं… ❤ @akanksha8000 #love #couple #couplegoals #luckyblack #vignahartaganesha #sonytv #parvati #raavan #king #goddess #paraschhabra #akankshapuri #instagram #instapic #instashot #ruthless #partners #akankshapuri #instagram #instapic #instashot #ruthless #partners #888 #insta #instagood #instapic #instafun #beauty #beinghappy #beingme #akankshapuri #😘

A post shared by Akanksha Puri🧚‍♀️ (@akanksha8000) on Jun 23, 2019 at 10:31pm PDT

इस बारे में आकांक्षा पुरी ने पारस द्वारा सिद्धार्थ शुक्ला पर दिए गए बयान पर भी अपनी बात कही हैl उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि पारस ने इस शब्द का उपयोग क्यों किया और केवल सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में नहीं, बल्कि पारस ने मेरे बारे में भी कई बातें कही हैं, जिनकी आवश्यकता नहीं थीl अगर उसने इतना बड़ा रहस्य खोला है तो मुझे यकीन है कि इसके पीछे कुछ कारण होना चाहिएl जो शायद टीवी पर नहीं दिखाया है। मुझे भी अभी उनकी मानसिकता समझ में नहीं आ रही है और वह यह सब क्यों कह रहा है। उसे बाद में इसका एहसास हुआ होगा और उसने यह भी स्वीकार किया होगा कि वह गलत है लेकिन फिर से ऐसा नहीं दिखाया गया है। मुझे भी लगता है कि 'पुनर्वसन' एक बड़ा शब्द है।’

chat bot
आपका साथी