300 करोड़ कमाने के बावजूद 'क्वीन' को नहीं पछाड़ पाई 'पीके'

2014 की लागत के मुकाबले सबसे ज्‍यादा मुनाफा कमाने वाली फिल्‍म कौन सी थी? अगर आपका जवाब पीके है तो आप गलत हैं। 2014 में लागत के मुकाबले सबसे ज्‍यादा मुनाफा कमाने का रिकॉर्ड कंगना रनौत की फिल्‍म क्‍वीन ने बनाया, जिसे आमिर खान की फिल्‍म पीके नहीं तोड़ पाई।

By rohit guptaEdited By: Publish:Tue, 13 Jan 2015 01:16 PM (IST) Updated:Tue, 13 Jan 2015 03:31 PM (IST)
300 करोड़ कमाने के बावजूद 'क्वीन' को नहीं पछाड़ पाई 'पीके'

नई दिल्ली । 2014 की लागत के मुकाबले सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली फिल्म कौन सी थी? अगर आपका जवाब पीके है तो आप गलत हैं। 2014 में लागत के मुकाबले सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने का रिकॉर्ड कंगना रनौत की फिल्म क्वीन ने बनाया, जिसे आमिर खान की फिल्म पीके नहीं तोड़ पाई।

पीके का यह रिकॉर्ड जानकर आप हो जाएंगे हैरान, क्लिक करके जानिए

लगभग 13 करोड़ की लागत से बनी निर्देशक विकास बहल की फिल्म क्वीन ने भारत में 61 करोड़ रुपए कमाए। यानी लागत के मुकाबले 369 फीसद ज्यादा। लेकिन बॉलीवुड के सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाली निर्माता-निर्देशक राजकुमार हिरानी की फिल्म पीके ने लागत के मुकाबले 284 फीसद ज्यादा मुनाफा कमाया और पिछले साल की लिस्ट में दूसरे पायदान पर रही।

पढ़ें: रितिक रोशन को डेट कर रही हैं कंगना

लगभग 85 करोड़ की लागत से बनी पीके अब तक 326 करोड़ रुपए कमा पाई है। माना जा रहा है कि पीके अब 350 करोड़ के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाएगी। यानी पीके अब क्वीन का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएगी।

पढ़ें: दीपिका ने कट्रीना से कहा, रणबीर से शादी मत करना

chat bot
आपका साथी