'मिनिओंस' कमाई के मामले में बनी दूसरी बड़ी फिल्म!

अमेरिकी थ्री डी कंप्यूटर एनिमेटेड पारिवारिक कॉमेडी फिल्म 'मिनिओंस' सर्वाधिक कमाई करने वाली दूसरी एनिमेटेड फिल्म बन गई है। इसने साल 2010 की पंसदीदा फिल्म 'टॉय स्टोरी 3' को पीछे छोड़ दिया है। इससे आगे सिर्फ अकादमी अवार्ड विजेता 'फ्रोजन' (2013) है।

By Tilak RajEdited By: Publish:Tue, 15 Sep 2015 07:49 AM (IST) Updated:Tue, 15 Sep 2015 08:56 AM (IST)
'मिनिओंस' कमाई के मामले में बनी दूसरी बड़ी फिल्म!

लॉस एंजलिस। अमेरिकी थ्री डी कंप्यूटर एनिमेटेड पारिवारिक कॉमेडी फिल्म 'मिनिओंस' सर्वाधिक कमाई करने वाली दूसरी एनिमेटेड फिल्म बन गई है। इसने साल 2010 की पंसदीदा फिल्म 'टॉय स्टोरी 3' को पीछे छोड़ दिया है। इससे आगे सिर्फ अकादमी अवार्ड विजेता 'फ्रोजन' (2013) है।

मिलिए आयुष्मान खुराना की इंटेलीजेंट वाइफ से और जानें कैसे हुआ प्यार

ईडब्ल्यू डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, केली बाल्डा और पियरे कॉफिन द्वारा सह निर्देशित 'मिनिओंस' की चीन में पहले दिन भारी भरकम कमाई हुई थी। यहां इसने पहले दिन 2.01 करोड़ डॉलर (करीब 133 करोड़ रुपये) जुटाए।

11 जून को रिलीज हुई इस फिल्म ने दुनियाभर में बॉक्स आफिस पर 108 करोड़ डॉलर (करीब 7167 करोड़ रुपये) की कमाई की है।

कंगना करा रही थीं इंतजार, इसलिए बीच में आए सलमान

कमाई के मामले में यह 15वीं सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। 'मिनिओंस' में सैंड्रा बुलॉक, जॉन हम और माइकल कीटोन जैसे अभिनेताओं ने आवाज दी है। इस फिल्म ने कमाई के मामले में 'टॉय स्टोरी 3' को पीछे छोड़ दिया है।

'टॉय स्टोरी 3' ने दुनियाभर में 106 करोड़ डॉलर (करीब 7054 करोड़ रुपये) एकत्र किए थे। जबकि क्रिस बक और जेनिफर ली निर्देशित 'फ्रोजन' की वैश्विक कमाई 127 करोड़ डॉलर (करीब 8427 करोड़ रुपये) है।

दीपिका पादुकोण ने अपनी फीस में किया 2 करोड़ रुपये का इजाफा

फिलहाल सबसे अधिक कमाई करने वाली एनीमेटेड फिल्म का रिकार्ड इसी के नाम है।

chat bot
आपका साथी