Box Office: लुका छुपी तो कर रही है धमाल, लेकिन टोटल...का कम हुआ कमाल

Luka Chuppi Box Office Collection Day 19 - कार्तिक और कृति यंग जनरेशन के स्टार्स हैं और कहानी भी आजकल छोटे शहरों की ही पसंद की जा रही है इसलिए इस फिल्म की कमाई अच्छी रही l

By Manoj KhadilkarEdited By: Publish:Wed, 20 Mar 2019 12:25 PM (IST) Updated:Thu, 21 Mar 2019 06:52 AM (IST)
Box Office: लुका छुपी तो कर रही है धमाल, लेकिन टोटल...का कम हुआ कमाल
Box Office: लुका छुपी तो कर रही है धमाल, लेकिन टोटल...का कम हुआ कमाल

मुंबई। बॉक्स ऑफ़िस पर इस मंगलवार को जहां एक ओर अजय देवगन की कॉमेडी टोटल धमाल की धीमी रफ़्तार में कोई परिवर्तन नहीं आया तो वहीं कार्तिक आर्यन और कृति सनोन की फिल्म लुका छुपी ने एक करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर ये बता दिया कि वो अब ही मार्किट में बनी हुई है l 

लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी लुका छुपी अब भी युवाओं की पसंद बनी हुई है l लुका छुपी ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अपनी रिलीज़ के 19वें दिन एक करोड़ 35 लाख रूपये का कलेक्शन किया और अब फिल्म की कुल कमाई 85 करोड़ 19 लाख रूपये हो गई है l 

लुका छुपी ने पहले दिन 8 करोड़ एक लाख रूपये का कलेक्शन किया था l फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में 32 करोड़ 13 लाख रूपये का कलेक्शन किया । पहले हफ़्ते में 53 करोड़ 70 लाख रूपये जोड़े और दूसरे हफ़्ते में 21 करोड़ 54 लाख रूपये l कार्तिक और कृति यंग जनरेशन के स्टार्स हैं और कहानी भी आजकल छोटे शहरों की ही पसंद की जा रही है इसलिए इस फिल्म की कमाई अच्छी रही l

इस फिल्म को देश भर में शुरुआत में 2100 और विदेशों में 407 स्क्रीन्स में रिलीज़ किया गयाl फिल्म में उनके साथ पंकज त्रिपाठी, विनय पाठक और अपारशक्ति खुराना भी हैं l

उधर, इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी अजय देवगन, माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर स्टारर टोटल धमाल ने अपनी रिलीज़ के 26 वें दिन 75 लाख रूपये का कलेक्शन किया और फिल्म को अब तक कुल 152 करोड़ 16 लाख रूपये का कलेक्शन मिल चुका है l ये फिल्म 24 वें दिन ही 150 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है l लेकिन अब फिल्म की धीमी गति को देखते हुए इस वीकेंड के बाद उसका चलना मुश्किल है l 

टोटल धमाल को पहले हफ़्ते में 94 करोड़ 55 लाख रूपये का कलेक्शन मिला था l दूसरे हफ्ते में फिल्म ने 38 करोड़ पांच लाख रूपये की कमाई की थी और तीसरे हफ़्ते में फिल्म ने 13 करोड़ 11 लाख रूपये जोड़े l अजय देवगन के लिए ये एक बड़ा रिकॉर्ड है l उनकी गोलमाल अगेन ने 200 करोड़ से अधिक की कमाई की थी और रेड ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया था l

साल 2007 में धमाल बनी थी और बाद में उसका सीक्वल डबल धमाल भी बनाया गया था। इस बार धमाल को टोटल करने में करीब 90 से 100 करोड़ रूपये खर्च हुए हैं l फिल्म को देश में शुरुआत में 3700 और ओवरसीज़ में 786 स्क्रीन्स में रिलीज़ किया गया l फिल्म में रितेश देशमुख, अरशद वारसी और जावेद जाफ़री भी हैं और साथ में जॉनी लीवर, संजय मिश्रा, बमन ईरानी और पितोबाश भी l इस बार 50 करोड़ रूपये के लिए सारी भागदौड़ हुई है l सिनेमा के परदे पर अपने अभिनय से दिलों को लूटने वाली बॉलीवुड की दिलकश जोड़ी यानि अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित ने करीब 17 साल बाद बड़े परदे पर वापसी की है l

यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा का एक और धमाका, शादी के बाद अब इतनी ‘पॉवरफुल’

chat bot
आपका साथी