Kabir Singh Box Office Collection Day 26 : Shahid Kapoor का जादू कायम, कमा लिए इतने करोड़

Kabir Singh Box Office Collection Day 26 शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म कबीर सिंह 21 जून को रिलीज हुई थी।

By Rahul soniEdited By: Publish:Wed, 17 Jul 2019 07:52 AM (IST) Updated:Wed, 17 Jul 2019 04:15 PM (IST)
Kabir Singh Box Office Collection Day 26 : Shahid Kapoor का जादू कायम, कमा लिए इतने करोड़
Kabir Singh Box Office Collection Day 26 : Shahid Kapoor का जादू कायम, कमा लिए इतने करोड़

नई दिल्ली, जेएनएन। Kabir Singh Box Office Collection Day 26: बॉक्स ऑफिस पर इस समय कई फिल्में एक दूसरे के कलेक्शन को प्रभावित कर रही हैं। दर्शकों को सिनेमघरों तक लाने में कामयाब रही शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की फिल्म ‘कबीर सिंह’ (Kabir Singh) की कमाई का ग्राफ अब धीरे-धीरे कम हो रहा है। इसकी वजह है रितिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म सुपर 30 (Super 30)। फिर भी फिल्म कबीर सिंह ने अभी तक 26 दिनों में कुल 263.19 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। 

फिल्म कबीर सिंह को दर्शकों ने पसंद किया है और यही वजह है कि फिल्म को 25 दिनों के बाद भी ठीक रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म ने मंगलवार को करीब एक करोड़ रुपये की कमाई करते हुए कुल कलेक्शन 263.19 करोड़ रुपये हासिल कर लिया है। चूंकि रितिक रोशन स्टारर फिल्म सुपर 30 ने 12 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी तो इस कारण भी कबीर सिंह की कमाई पर थोड़ा असर हुआ था। लेकिन इसके बावजूद फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। 

फिल्म ने शुक्रवार को 2.54 करोड़ रुपये, शनिवार को 3.75 करोड़ रुपये, रविवार को 4.05 करोड़ रुपये, सोमवार को 1.65 करोड़ रुपये और मंगलवार को 1.60 करोड़ रुपये की कमाई की है। 

शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म कबीर सिंह 21 जून को रिलीज हुई थी। तेलुगु हिट अर्जुन रेड्डी की यह रीमेक शाहिद कपूर के करियर की अभी तक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म है। फिल्म से जितनी उम्मीद की जा रही थी उससे कई ज्यादा फिल्म को कलेक्शन हासिल हुआ है। फिल्म ने इस साल की सबसे बड़ी ग्रॉसर फिल्म रही विक्की कौशल (Vicky Kaushal) स्टारर उरी द सर्जिकल स्ट्राइक Uri The Surgical Strike और सलमान खान (Salman Khan) स्टारर भारत (Bharat) को भी पछाड़ा। इसके साथ कबीर सिंह हिंदी फिल्मों में सबसे बड़ी ग्रॉसर की केटेगरी में 10वें नंबर पर पहुंच चुकी है। 

chat bot
आपका साथी