Kabir Singh Box Office Collection 2019: Bharat और Uri the surgical strike को पीछे छोड़ टॉप पर पहुंची कबीर सिंह

Kabir Singh Box Office Collection 2019 कबीर सिंह ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ऑल टाइम हाइएस्ट ग्रॉसर (Highest Grosser) फिल्मों की लिस्ट में 10वां स्थान हासिल कर लिया है।

By Rahul soniEdited By: Publish:Thu, 11 Jul 2019 11:38 AM (IST) Updated:Thu, 11 Jul 2019 12:01 PM (IST)
Kabir Singh Box Office Collection 2019: Bharat और Uri the surgical strike को पीछे छोड़ टॉप पर पहुंची कबीर सिंह
Kabir Singh Box Office Collection 2019: Bharat और Uri the surgical strike को पीछे छोड़ टॉप पर पहुंची कबीर सिंह

नई दिल्ली, जेएनएन। Kabir Singh Box Office Collection 2019: शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म सिनेमाघरों में हैं और जल्द 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड ब्रेक किए हैं। फिल्म ने सलमान खान (Salman Khan) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) स्टारर फिल्म भारत (Bharat) को पहले ही पछ़ाड़ दिया था। और अब विक्की (Vicky kaushal) स्टारर फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक ( Uri The Surgical Strike) से आगे निकलते हुए 2019 में रिलीज हुई हिंदी फिल्मों के केटेगरी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। 

कबीर सिंह ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ऑल टाइम हाइएस्ट ग्रॉसर (Highest Grosser) फिल्मों की लिस्ट में 10वां स्थान हासिल कर लिया है। अब फिल्म ने 2019 में अभी तक सबसे ज्यादा कमाई कर पहले स्थान पर रही उरी द सर्जिकल स्ट्राइक का रिकॉर्ड ब्रेक कर पहला स्थान हासिल कर लिया है। बता दें कि बुधवार को कबीर सिंह ने 2019 की सबसे बड़ी ग्रॉसर फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक (Uri The Surgical Strike) को लाइफ टाइम कलेक्शन के मामले में पीछे छोड़ दिया है। विक्की कौशल (Vicky kaushal) की उरी (Uri The surgical Strike) का लाइफटाइम कलेक्शन 245.36 करोड़ रुपये रहा था जिससे कबीर सिंह आगे निकल चुकी है। उरी द सर्जिकल स्ट्राइक अब इस मामले में दूसरे स्थान पर है। 

2019 में रिलीज हुई फिल्में जो हैं हाइएस्ट ग्रॉसर

KabirSingh - 246.28

Uri - 245.36

Bharat - 211.07

Kesari - 154.41 

TotalDhamaal - 154.23

यह भी पढ़ें: Article 15 Box Office Collection Day 12: Ayushmann khurrana की फिल्म आज पूरा करेगी अर्धशतक

chat bot
आपका साथी