Lockdown के चलते मई में फ़िल्मों की रिलीज़ पर संकट, टल सकती हैं 'कुली नं.1' और 'राधे'

Coronavirus Lockdown लॉकडाउन हटने के बाद भी कोरोना वायरस को लेकर एहतियाती क़दम जारी रहने की सम्भावना है जिसके चलते लोग सिनेमाघरों में जमा होने से डरेंगे।

By Manoj VashisthEdited By: Publish:Tue, 07 Apr 2020 03:34 PM (IST) Updated:Fri, 10 Apr 2020 12:13 PM (IST)
Lockdown के चलते मई में फ़िल्मों की रिलीज़ पर संकट, टल सकती हैं 'कुली नं.1' और 'राधे'
Lockdown के चलते मई में फ़िल्मों की रिलीज़ पर संकट, टल सकती हैं 'कुली नं.1' और 'राधे'

नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए देश में चल रहे लॉक़डाउन की वजह से अप्रैल में कई फ़िल्मों की रिलीज़ पहले ही टल चुकी है, अब मई महीने में आने वाली फ़िल्मों पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं।देश में कोविड 19 संक्रमण के मामलों की संख्या चार हज़ार के आंकड़े को पार कर चुकी है। लॉकडाउन की समय सीमा वैसे तो 14 अप्रैल को पूरी हो रही है, मगर मौजूदा हालात को देखते हुए माना जा रहा है कि इसका असर आगे भी रहने की सम्भावना है।

एक मई को वरुण धवन और सारा अली ख़ान की फ़िल्म कुली नं. 1 रिलीज़ होने वाली है। मगर, अब रिपोर्ट्स आ रही हैं कि यह फ़िल्म आगे खिसकाई जा सकती है। मुंबई मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, मेकर्स फ़िल्म को जून या जुलाई में ले जा सकते हैं। हालांकि अंतिम फ़ैसला मौजूदा परिस्थितियों के नियंत्रण में आने के बाद ही लिया जाएगा। रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से बताया गया है कि मेकर्स इस बारे में कोई फ़ैसला तब ही करेंगे, जब स्थिति सामान्य हो जाएगी। 

 

View this post on Instagram

Be Home n Be Safe @nirvankhan15

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on Apr 5, 2020 at 12:14pm PDT

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन का एलान 24 मार्च की मध्यरात्रि से किया था, जो 14 अप्रैल तक चलेगा।लॉकडाउन हटने के बाद भी कोरोना वायरस को लेकर एहतियाती क़दम जारी रहने की सम्भावना है, जिसके चलते लोग सिनेमाघरों में जमा होने से डरेंगे। इसीलिए निर्माताओं ने भी एहतियात बरतते हुए अप्रैल फ़िल्में रिलीज़ ना करने का फ़ैसला किया।

अप्रैल में रणवीर सिंह की 83 जैसी बड़ी फ़िल्म की रिलीज़ टल चुकी है। इससे पहले रोहित शेट्टी की फ़िल्म 24 मार्च को रिलीज़ होने वाली थी, मगर मेकर्स ने देश में हालात के मद्देनज़र इसकी रिलीज़ पोस्टपोन कर दी थी। मई में सलमान ख़ान की राधे और अक्षय कुमार की लक्ष्मी बम ईद पर आने वाली हैं। हालांकि, राधे को लेकर जो संकेत मिल रहे हैं, उससे इसके भी टलने के कयास लगाये जा रहे हैं। लॉकडाउन के चलते राधे की शूटिंग पूरी नहीं हो सकी है।

 

View this post on Instagram

👀 it’s a wrap @saraalikhan95 Tere nakhre hamesha uthaunga meri sara 💼. Tu ladki hain ek number #coolieno1

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on Feb 23, 2020 at 7:28am PST

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते फ़िल्म का थाइलैंड शेड्यूल कैंसिल करना पड़ा था। इसे मुंबई शिफ़्ट किया गया। सिर्फ़ 8 से 10 दिन की शूटिंग बाकी थी। मार्च के अंत तक फ़िल्म का बचा हुआ काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था। मगर, मेकर्स ने हालात को देखते हुए फ़ैसला किया कि 19 मार्च से शूटिंग नहीं होगी। इसी बीच 24 मार्च को लॉकडाउन घोषित कर दिया गया। ज़ाहिर है कि दूसरी तिमाही के दो महीने फ़िल्म इंडस्ट्री पर भारी गुज़रने वाले हैं।

chat bot
आपका साथी